महंगाई राहत कैम्प: घर बैठे हल हो रही समस्याएं, बिना बाधा के तत्काल रजिस्ट्रेशन करवा रहे लोग

महंगाई राहत कैम्प: घर बैठे हल हो रही समस्याएं, बिना बाधा के तत्काल रजिस्ट्रेशन करवा रहे लोग

जयपुर। आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैम्प 'घर बैठे गंगा' आने जैसे साबित हो रहे हैं। महंगाई राहत कैम्पों में सीमित दस्तावेजों से बिना किसी बाधा के पात्र व्यक्ति तत्काल अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। कैम्पों में पहुंच रहे व्यक्तियों को काउण्टर्स पर योजनाओं की पूरी जानकारी दी जा रही है। साथ ही, अलग-अलग योजनाओं में उनका पात्रतानुसार पंजीकरण कर मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं। मंगलवार को भी बड़ी संख्या में लोगों ने इन शिविरों में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।

इन कैम्पों के कारण महंगाई से मिल रही राहत का लाभ उठाकर लोग राज्य सरकार का आभार व्यक्त कर रहे हैं। लाभार्थियों का कहना है कि 500 रुपए में गैस सिलेण्डर, प्रतिमाह 100 यूनिट घरेलू बिजली, प्रतिमाह 2000 यूनिट कृषि बिजली, निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट सहित अन्य लाभ मिलने से उन्हें सम्बल मिला है।

7 योजनाओं का लाभ लेकर फूली न समाई आशा
उदयपुर के सराड़ा उपखंड क्षेत्र के परसाद में आयोजित महंगाई राहत कैंप में गांव की आशा को एक साथ 7 योजनाओं का लाभ मिला। आशा कैंप में पहुंची और पंजीयन कराना शुरू किया तो वह एक-एक करते हुए सात योजनाओं में पात्र पाई गई। शिविर प्रभारी व सराड़ा एसडीओ एम. रेशम ने आशा की पात्रता को देखते हुए सातों योजनाओं के लिए उसका हाथों-हाथ पंजीयन कराया और मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। आशा को एक ही दिन में 10 में से 7 योजनाओं का लाभ मिला तो उसने खुशी जाहिर करते हुए राज्य सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार उदयपुर में बोहरवाड़ी क्षेत्र से आई 75 वर्षीय लाभार्थी नफीसा हकीम अली को ऑनलाइन पंजीकरण के बाद आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, 1000 रुपए की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिला।

झोली में ढेर सारी खुशियां लेकर लौटी भावना
बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा पंचायत समिति के बांसला में लगे कैम्प में पहुंची भावना ने जल संसाधन मंत्री श्री महेन्द्रजीतसिंह मालवीया को अपने कागजात दिखाते हुए योजनाओं से जोड़ने का आग्रह किया। श्री मालवीया ने उन्हें संबंधित काउन्टर पर भेजा और कार्यवाही संपादित करने के निर्देश दिए। भावना के दस्तावेजों को देखकर उसे विभिन्न योजनाओं में जोड़ दिया गया। हाथों हाथ यह सब होता देख भावना बेहद खुश हो उठी। भावना के शब्दों में - महंगाई राहत कैंप में मुझे बहुत योजनाओं का लाभ एक छत के नीचे मिला, जिससे वह खुश है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं हमारे जीवन को सरल और सुगम बना रही हैं।

लाभ लेने के लिए नहीं काटने पड़े चक्कर
दौसा के सलेमपुरा में पंजीयन करवाने आई भौंरी देवी को 7 योजनाओं में पंजीयन कर लाभान्वित किया गया। कैंप के दौरान चिकित्सा मंत्री श्री परसादी लाल मीना ने उनका प्रतिमाह 100 यूनिट मुफ्त घरेलू बिजली ,किसानों के लिये प्रतिमाह 2000 यूनिट निशुल्क कृषि बिजली, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में 10 लाख रुपये का बीमा, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रूपए तक का उपचार, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना व मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत पंजीयन करवाकर मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। पंजीकरण के बाद खुश नजर आ रही भौंरी देवी ने बताया कि महंगाई राहत कैम्प में योजनाओं का लाभ लेने के लिये विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे।

मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पाकर दिव्यांग गणेश हुआ बेहद खुश
बारां जिले के मांगरोल उपखंड की महलपुर ग्राम पंचायत में आयोजित कैंप में ग्राम रैनगढ़ से आए दिव्यांग गणेश सिंह का एक ही स्थान पर मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन हुआ। गणेश की खुशी का तब ठिकाना नहीं रहा जब जिला कलक्टर श्री नरेन्द्र गुप्ता ने महलपुर जाकर उसे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए।

107 वर्षीय विधवा महिला की पेंशन मौके पर ही करवाई शुरू
हनुमानगढ जिले के गोलुवाला सिहागान में चल रहे महंगाई राहत शिविर में निरीक्षण करने आई पीलीबंगा एसडीएम सुश्री संजना जोशी ने देखा कि 107 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ उसका बेटा मायूस बैठा था। सुश्री जोशी ने उनसे बात की तो महिला के बेटे श्री देवीलाल ने बताया कि उनकी मां के फिंगर प्रिंट नहीं आते और फोन नंबर आधार से अटैच न होने के कारण ओटीपी भी प्राप्त नहीं होते हैं, इसलिए उनकी पेंशन पिछले कई महीनों से बंद है। कैम्प में वॉलिंटियर श्री शिवकुमार वर्मा अपनी पूरी टेक्निकल टीम के साथ उनकी आई रिकॉग्निशन में सफल रहे। यह देखकर उपस्थित सभी लोगों के चेहरे खिल उठे और बुजुर्ग लक्ष्मी देवी मुस्कुरा दी । उनके बेटे श्री देवीलाल ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि मां की पेंशन शुरू हो जाएगी ।

इलियास के लिए वरदान बना शिविर, आठ योजनाओं में हुआ पंजीकरण
बाड़मेर जिले की गूंगा पंचायत मुख्यालय पर आयोजित कैम्प में इलियास खां को उनकी पात्रतानुसार आठ योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाये गये। उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 125 कार्य दिवस रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना तथा  मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना का लाभ मिला। योजनाओं का लाभ पाकर खुश नजर आ रहे इलियास ने कहा कि उनकी तरह ही दूसरे लोग भी कैम्पों में पहुंचकर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।

सरकार ने किया निहाल, योजनाओं से बदला हाल
श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर में आयोजित कैंप के दौरान योजनाओं का लाभ मिलने पर लाभार्थी श्री ओमप्रकाश ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया। श्री ओमप्रकाश ने बताया कि महंगाई राहत कैम्प की सूचना मिलने पर मंगलवार को जब वह कैम्प पहुंचा तो उसे विश्वास नहीं हुआ कि एक साथ इतनी योजनाओं का लाभ उसे मिल जाएगा। पंजीकरण करवाने पर उसे हाथों-हाथ मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना,  मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिला। इसी प्रकार वार्ड नंबर 20 के दारा सिंह महंगाई राहत शिविर में पहुंचे और अपनी झोली में खूब सारी खुशियां लेकर लौटे। श्री सिंह ने बताया कि कैम्प में उसे गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना और चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का लाभ मिला है।

सस्ते गैस सिलेंडर से हेमलता के चेहरे पर छलकी खुशी
कोटा के संत कबीर पार्क में लगे कैम्प में आई दिव्यांग हेमलता का सस्ते गैस सिलेंडर के लिए पंजीकरण हुआ तो वह मारे खुशी के ताली बजाकर प्रसन्नता का इजहार करने लगी और सरकार का यह सुविधा देने पर बार-बार आभार जताया। बापू बस्ती निवासी हेमलता ने बताया कि वह और उसके पति दोनों दिव्यांग हैं तथा मजदूरी करके गुजारा करते हैं। ऐसे में सरकार ने सस्ते गैस सिलेंडर की सुविधा देकर बहुत अच्छा काम किया है। सिलेंडर के जो पैसे बचेंगे उनसे घर का और खर्चा चलेगा। इसी प्रकार नयापुरा निवासी कुंज बिहारी बैरवा पढ़ाई के साथ साथ काम भी करते हैं ताकि वह महंगाई के दौर में अपने पिता की घर चलाने में मदद कर सकें। कुंज बिहारी महीने के 7500 रूपये कमाते हैं जिसमें उन्हें घर के खर्चों के साथ-साथ ईएमआई भी देनी पड़ती है। उनका कहना है कि महंगाई राहत कैंप में अब उन्हें 500 रूपये में सिलेंडर मिलेगा, वहीं 100 यूनिट मुफ्त बिजली भी मिलेगी।  

दिव्यांग पोकरसिंह को मिली ऑन चेयर पंजीयन सुविधा
पाली जिले के देसूरी उपखण्ड के राजीव गांधी सेवा केंद्र नाडोल में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में दिव्यांग पोकरसिंह पंजीयन के लिए पहुंचे। कैम्प में मौजूद टीम ने पोकरसिंह को ऑन चेयर पंजीयन सुविधा उपलब्ध कराते हुए हाथों हाथ उनका मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। इसी प्रकार पाली के वार्ड 23 में डॉ जाकिर हुसैन रोड निवासी 78 वर्षीया बेवा हनीफा को महंगाई राहत कैम्प में बडी राहत मिली। हनीफा के कोई पुत्र नहीं है, 8 बेटियों का निकाह हो चुका है। वे अकेली जीवनयापन करती हैं। हनीफा मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर में चल रहे महंगाई राहत शिविर में पहुंची। काउंटर पर मौजूद कार्मिकों ने उसका पंजीयन कर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री 100 यूनिट निःशुल्क बिजली योजना में पंजीयन किया। इससे हनीफा की बेटी राबिया ने कहा कि अब मां की तकलीफें कम होंगी तथा वह आसानी से गुजर बसर कर पाएगी।

समरथ ने करवाया आठ योजनाओं में पंजीकरण
प्रतापगढ़ जिले के अरनोद निवासी समरथ मीणा ने बताया कि उन्होंने महंगाई राहत कैंप में जन आधार कार्ड व अन्य आवश्यक दस्तावेजों के माध्यम से आठ योजनाओं में पंजीकरण करवाया। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैम्प में उन्हें योजनाओं में पंजीकरण में काफी आसानी हुई। उन्होंने महंगाई राहत शिविर के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया।

अब घर चलाना होगा आसान
अलवर के बल्ला बोड़ा मोहल्ला निवासी किरण देवी का मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना (घरेलू) तथा गैस सिलेंडर योजना के लाभ हेतु मौके पर ही रजिस्ट्रेशन किया गया। लाभार्थी ने बताया कि इससे परिवार चलाना आसान होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया।

छोटूराम को मिली बड़ी राहत
चूरू जिले के बीदासर ब्लॉक की लालगढ़ ग्राम पंचायत में लगा महंगाई राहत कैंप छोटूराम नायक के लिए बड़ी राहत का सबब बना। छोटूराम ने बताया कि महंगाई राहत कैम्प में उसे 500 रुपए में गैस सिलेण्डर, प्रतिमाह 100 यूनिट फ्री बिजली व मनरेगा योजना में 125 दिन रोजगार का मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त हुआ। छोटूराम ने भावविभोर होते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे कैंप निस्संदेह आमजन के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रहे हैं।

रुखसाना को मिली घर के बजट में राहत
टोंक जिले में धन्ना तलाई की रहने वाली रुखसाना का महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना में पंजीकरण हुआ है। वह कहती हैं कि मेरे पति मेहनत-मजदूरी करते हैं। परिवार की माली हालत बहुत अच्छी नहीं है। महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में महंगाई से राहत के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की तरफ से उठाए गए कदम बहुत सराहनीय हैं। मैं उनकी तहेदिल से शुक्रगुजार हूं।
वहीं, टोंक के वार्ड नम्बर-7 निवासी राजकुमार वर्मा ने बहीर रोड़ स्थित राजकीय महाविद्यालय में आयोजित कैंप में पहुंचकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना में पंजीकरण करवाया। उन्होंने कहा कि मेरे पिता श्रमिक हैं और परिवार की आय बहुत कम है। पिता को राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिल रही है। अब इसमें राशि बढाने से राहत मिलेगी। अन्नापूर्णा फूड पैकेट योजना गरीब परिवारों की घर के राशन की चिंता दूर करेगी।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट