मोहगांव पुलिस द्वारा सुभाष पराडकर के हत्यारे का किया खुलासा

मोहगांव पुलिस द्वारा सुभाष पराडकर के हत्यारे का किया खुलासा

sunil kawde

पांढुर्ना । जिला पांढुर्णा अंतर्गत थाना मोहगांव में हुई हत्या का पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश, श्री नीरज सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पांढुर्णा श्री ब्रजेश कुमार भार्गव के मार्गदर्शन में मोहगांव थाना प्रभारी निरी. रुपलाल उड़के के के नेतृत्व में मोहगांव पुलिस स्टाफ व्दारा सुभाष पिता भरतराम पराडकर उम्र 32 वर्ष निवासी पन्द्राखेड़ी की हत्या का खुलासा किया गया है। दिनांक 13.10.2024 को सुभाष पराडकर की मृत्यु होने के बाद पुलिस द्वारा मर्ग जॉच के दौरान जांच के कथन परिजन कथन गवाहान व शांता बाई पराडकर के कथन व विडियोग्राफी कथन एवं पी.एम. रिपोर्ट के आधार पर मृतक की मृत्यु सांस रूकने व गला घोटने से होना पाये जाने पर अपराध का होना पाया गया। जो प्रथम दृष्टया अपराध धारा 103 (1) बी.एन.एस. का पाये जाने से संदेही नारायण रबड़े के खिलाफ कायम कर विवेचना में लिया गया। अपराध विवेचना दौरान आरोपी नारायण रबड़े को अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई जो आरोपी द्वारा मृतक सुभाष पराडकर को बदनामी करने के डर से गुस्से में आकर नीचे जमीन में पटक कर लोहे की राड से गला दबा कर हत्या करना स्वीकार किया गया आरोपी नारायण पिता मानिकराव रबडे उम्र 39 साल निवासी ग्राम पंधराखेड़ी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। 

इनकी रही सराहनीय भूमिका 

थाना प्रभारी रूपलाल उइके, सउनि कैलाश पवार, सउनि गयाप्रसाद मंगोरे प्र.आर. 254 नंदकिशोर कावरे, आर. 643 विलास भक्ते, आर.958 मौसम

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट