अव्यवस्थाओं के बीच हुआ रतलाम महापौर का शपथ ग्रहण
कलेक्टर ने दिलाई महापौर सहित पार्षदों को शपथ
amit nigam
रतलाम। नगर सरकार का रविवार को शपथ समारोह भाजपा मय नजर आया। अव्यवस्थाओं के इस समारोह में शामिल महिलाएं कुर्सियां खींचती नजर आई तो दूसरी तरफ मंच पर नवनिर्वाचित महापौर के समर्थक कब्जा जमाए दिखाई दिए। बंदोबस्त बगैर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के शपथ दिलाते ही पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी मंच से उतरकर चले गए। इसके बाद भाषणबाजी का दौर शुरू होते ही कुर्सियां खाली हो गई। तो वही जिले के प्रभारी मंत्री ओ पी एस भदौरिया भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे इसके अलावा सांसद गुमान सिंह डामोर की भी अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही तो वही पत्रकारों की उपेक्षा एवं उनको समय पर निमंत्रण नहीं भेजने पर कई पत्रकारों ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया। इसके पूर्व की महापौर डॉ सुनीता यार्दे पहली बार नवनिर्वाचित पार्षद गण के साथ मंच पर दिखाई दी। चुनाव प्रचार के दौरान पूरे समय उन्हें प्रचार से दूर रखा गया था। उल्लेखनीय के महापौर के रवैया को देखते हुए भाजपा में अब चिंता की लहर उठ रही है कि आने वाला समय विधानसभा चुनाव का समय है और यदि ऐसे में महापौर का ऐसा रवैया रहा तो विधायक चेतन कश्यप लिए खासी मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
गौरतलब है कि नगर सरकार के शपथ समारोह पूर्व कांग्रेस की मांग पर 15 पार्षदों को अलग से कलेक्टर शनिवार को नगर निगम में शपथ दिलवा चुके हैं। रविवार को बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में हुए आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ता उपेक्षित दिखाई दिए। बैठक व्यवस्था आधी-अधूरी रही तो भारी उमस में अधिकांश को खड़ा रहना पड़ा। वार्डों से नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ पहुंचे समर्थक कार्यक्रम की तैयारियों पर कोसते नजर आए। मंच पर नवनिर्वाचित महापौर समर्थकों की अडियलबाजी से हालात ऐसे बने की पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गई। कार्यक्रम के दौरान मंच पर सांसद सुधीर गुप्ता, शहर विधायक चेतन्य काश्यप, जावरा विधायक राजेंद्र पांडेय, पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी सहित पूर्व महापौर डॉ. सुनीता यार्दे विशेष रूप से मौजूद थे।
निर्दलीय पार्षद की शपथ के लिए पूर्वमंत्री आगे आए
नगर सरकार के समारोह में सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को समानता से शपथ नहीं दिलाने के सवाल आमजन में चर्चा का विषय बने हुए हैं। महापौर के बाद भाजपा पार्षदों को शपथ दिलाने के दौरान निर्दलीय चार पार्षद भी अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। मंच से निर्दलीय पार्षदों के नाम की घोषणा नहीं होने पर एक निर्दलीय पार्षद उमा रामचंद्र डोई पहुंची तो उन्हें संचालनकर्ता और मंच कब्जेधारियों ने शपथ बगैर लौटा दिया। पूरा दृश्य देख रहे पूर्वमंत्री कोठारी को नागवारा गुजरा और उन्होंने प्रभारी निगमायुक्त अभिषेक गेहलोत को सख्त लहजे में समझाईश देकर निर्दलीय महिला पार्षद डोई को शपथ के लिए कतार में खड़ा कराया। पूरा माजरा कार्यक्रम स्थल पर चर्चा का विषय बना रहा।