CG में कांग्रेस प्रत्याशियों का नाम तय करने के लिए कलिता दो दिन रहेंगे राजधानी में
रायपुर
कांग्रेस प्रत्याशियों का नाम तय करने के लिए सेंट्रल स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भुवनेश्वर कलिता दो दिन राजधानी में रहेंगे। इस बीच कलिता और कमेटी के दोनों सदस्य रोहित चौधरी व अश्विन कोटवार मैदानी स्तर पर हुए सर्वे, दावेदारों की रिपोर्ट और अनुसंशाओं का अध्ययन करके सूची तैयारी करेंगे।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने बताया कि सात सितंबर को स्टेट स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक रखी गई है। पहली बैठक में स्टेट स्क्रीनिंग कमेटी ने प्रत्याशी चयन के मापदंड पर चर्चा की थी। 29 ऐसी सीटों के लिए दावेदारों का नाम सूचीबद्ध किया था, जहां सिंगल आवेदन आया या फिर, दावेदारों की संख्या कम है।
61 सीटों को लेकर उलझन बनी हुई है। दूसरी बैठक से पहले स्टेट स्क्रीनिंग कमेटी के लोग बची हुई सीटों के दावेदारों पर लगातार मंथन कर रहे हैं। अब होने वाली बैठक में एक-एक नाम निकालने की कोशिश होगी या फिर, पैनल तैयार किया जाएगा। स्टेट स्क्रीनिंग कमेटी को अपनी सूची सेंट्रल स्क्रीनिंग कमेटी को देनी है।
सेंट्रल स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष सात सितंबर के बाद आएंगे। अभी उनका कार्यक्रम नहीं आया है। कलिता के आने से पहले सेंट्रल स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य चौधरी और कोटवार सभी विधानसभा सीटों का दौरा करके दावेदारों की रिपोर्ट भी तैयार कर लेंगे। दोनों सदस्य दावेदारों से सीधे बात कर रहे हैं और उनके बारे में स्थानीय नेताओं से भी फीडबैक ले रहे हैं।