सीधी सांसद रीती पाठक पर प्रताड़ना का आरोप

सीधी सांसद रीती पाठक पर प्रताड़ना का आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह टिकट ने देने की अपील

सीधी। सीधी सांसद रीती पाठक के जीजा दिनेश पाठक ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञपान सौंपकर उनकी शिकायत की और आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट न देने की मांग की। दिनेश पाठक का कहना है कि मेरे छह बेटियां हैं, लेकिन सांसद रीती पाठक ने मेरे परिवार में मनमुटाव पैदा करके मरी पत्नी का अपने घर ले गई और अब मैं अपनी बेटियों के साथ अकेले रहता हूं। दिनेश पाठक का कहना है कि सांसद ने अपने पद का प्रभाव दिखाते हुए मुझे धारा 151 में जेल भिजवा दिया। उनका कहना है कि जहां एक ओर भाजपा पूरे देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है और इसके लिए पूरे देश में काम भी कर रही है। वहीं दूसरी ओर भाजपा की महिला सांसद, मेरी बेटियों और मुझे परेशान कर रही हैं। दिनेश पाठक ने अपने शिकायतों से संबंधित पत्र पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सौंपा।