brijesh parmarउज्जैन। जिले के खाचरौद तहसील मुख्यालय पर विपणन संघ के गोदाम से करीब 2 करोड की युरिया खाघ का घोटाला कर्मचारियों ने किया है।पुलिस ने विपणन संघ के क्षेत्र सहायक के साथ दो मुकादम पर आधा दर्जन से अधिक धाराओें में प्रकरण दर्ज किया है।मामला सामने आते ही तीनों कर्मचारियों को 10 दिन पूर्व कलेक्टर ने निलंबित कर दिया था।
खाचरौद थाना प्रभारी रविन्द्र बारिया के अनुसार विपणन संघ के अंतर्गत क्षेत्र की 8 सहकारी संस्थाओं में किसानों के लिए 01 करोड़ 87 लाख 43 हजार से अधिक का युरिया खाद खाचरौद के गोदाम में आया था।यह खाद क्षेत्रीय गोदाम अंतर्गत 8 ग्रामीण सहकारी संस्थाओं तक पहुंचाया जाना था।जो क्षेत्र सहायक गोदाम मोहन निगम,नारू खां मुकादम,वजीद खां मुकादम ने नहीं पहुंचाते हुए हेरा फेरी की है। मामला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद जिला कलेक्टर ने तीनों कर्मचारियों को 10 दिन पहले निलंबित कर जांच करवाई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर विपणन संघ के जिला अधिकारी अंकित पिता शरद कुमार तिवारी ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि म.प्र.सहकारी विपणन संघ मर्या. भंडारण केन्द्र खाचरौद में यह खाद रखा गया था। 01 अप्रेल से 04-11-2020 के मध्य खाद निकाल लिया गया और संबंधित 08 ग्रामीण सहकारी संस्थाओं को भी नहीं भेजा गया।संबंधित कर्मचारी इस खाद को पहुंचाने के लिए जिम्मेदार थे । आरोपियों ने खाद संस्थाओं में न भेज कर उसकी अफरा तफरी कर दी और आन लाईन में उसे भेजना बता दिया।भौतिक सत्यापन में यह अफरा तफरी उजागर हुई। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 420,409,467,468,469,470,471,34 में प्रकरण दर्ज किया है।आरोपी फरार हैं।