IPL खिलाड़ी पर युवती को अगवा और छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज
भोपाल
आईपीएल खिलाड़ी मोहनीश मिश्रा पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक युवती को अगवा करने का मामला दर्ज हुआ है. पीड़ित युवती ने भोपाल के एमपी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उसने आशीष सिंह नाम के युवक और उसके पांच दोस्तों पर आरोप लगाया है, जिसमें आईपीएल खिलाड़ी मोहनीश मिश्रा भी शामिल हैं.
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एमपी नगर इलाके में स्थित एक निजी कोचिंग क्लास से उसे अगवा किया जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई. युवती ने आशीष और दोस्तों पर मारपीट करने और छेड़छाड़ करने के भी आरोप लगाएं हैं.
पुलिस के मुताबिक कमलानगर थाना इलाके में रहने वाली 27 वर्षीय युवती एमपी नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान में अकाउंटेंट है. उसने शुक्रवार को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी. युवती ने बताया कि वह छह साल से एमपी नगर में विक्रम सिंह के कोचिंग संस्थान में अकाउंट का काम देखती है. वह पिछले चार साल से आशीष सिंह के मकान में किराए से भी रहती है आशीष से उसकी नजदीकी भी है.
पुलिस ने ही बताया कि पिछले कुछ महीनों से आशीष उस पर शक करने लगा था, वह उस पर कोचिंग संस्थान के में पढ़ाने वाले विक्रम सिंह से अफेयर होने का आरोप भी लगाने लगा था, जिसे लेकर आए दिन दोनों के बीच विवाद होता था. शुक्रवार को दोपहर में वह दफ्तर में थी, तभी आशीष सिंह ने फोन कर उसे कोचिंग से बाहर बुलाया. बाहर निकलते ही आशीष ने उसे कार के अंदर खींच लिया उसका मोबाइल फोन छीन लिया और अपशब्द देते हुए गला दबाने की कोशिश की.
आशीष के साथ उसके दोस्त मोहनीश मिश्रा, रिंकू, नितिन, मोनू और गोलू उर्फ निशांत पुरोहित भी थे. आशीष कार चलाते हुए एमपी नगर स्थित रेलवे ट्रेक के सामने तक आया. इसके बाद वे लोग उसे वहां कार में छोड़कर कोचिंग के दफ्तर में घुस गए और संस्थान के टीचर विक्रम सिंह के साथ मारपीट की. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है फिलहाल अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.