अप-डाऊनर्स की सूची बनाकर सेम्पल जांच कराएं तथा उन्हें अनिवार्यतः क्वारेंटाईन करें - हर्षिका सिंह

अप-डाऊनर्स की सूची बनाकर सेम्पल जांच कराएं तथा उन्हें अनिवार्यतः क्वारेंटाईन करें - हर्षिका सिंह

अप-डाऊनर्स की सूची बनाएं, उनका सेम्पल जांच कराएं तथा उन्हें अनिवार्यतः क्वारेंटाईन करें - हर्षिका सिंह

कलेक्टर ने एसडीएम सहित संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

list-up-downers-get-their-samples-checked-and-quarantine-them-compulsorily-harshika-singh Syed Javed Ali मण्डला - जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर हर्षिका सिंह ने प्रमुख जिला अधिकारियों सहित जिले के सभी एसडीएम की वीसी के माध्यम से बैठक ली। उन्होंने मंडला-जबलपुर एवं मंडला में अन्य जिलों से आने वाले व्यक्तियों तथा अपडाऊन करने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनका कोरोना जांच के लिए अनिवार्यतः सेम्पल लें। ऐसे व्यक्तियों को चटुआमार क्वारेंटाईन सेंटर में क्वारेंटाईन करें। श्रीमती सिंह ने कहा कि निवास तथा बीजाडांडी के रास्ते मंडला से जबलपुर आने-जाने वाले व्यवसायी, गाड़ियों के ड्राईवर तथा शासकीय कर्मचारियों पर गहन निगरानी रखी जाए तथा उनकी जांच एवं क्वारेंटाईन संबंधी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मंडला तथा निवास एसडीएम को इस संबंध में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए उल्लंघन करने वालों पर विभिन्न अधिनियमों की धाराओं के तहत् कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। होम क्वारेंटाईन के उल्लंघन पर जुर्माना अनिवार्य - कलेक्टर हर्षिका सिंह ने संबंधित अधिकारियों एवं सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों द्वारा यदि होम क्वारेंटाईन का उल्लंघन किया जाता है तो ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध 2 हजार रूपये के जुर्माने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने शहरी क्षेत्र में सीएमओ नगरपालिका तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों के स्थानीय अधिकारियों को होम क्वारेंटाईन किए गए व्यक्तियों पर निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मॉस्क का उपयोग नहीं करने वाले तथा दुकानों आदि में भीड़ नियंत्रण के लिए जरूरी इंतजाम नहीं करने वाले दुकानदारों पर भी सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विदेश से आने वाले व्यक्ति अपनी जानकारी अनिवार्य रूप से जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में देंगे तथा कड़ाई से होम क्वारेंटाईन पालन करेंगे। उन्होंने आगामी दिनों में जिले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अनिवार्यतः क्वारेंटाईन करने के निर्देश दिए। होम क्वारेंटाईन व्यक्तियों पर निगरानी के लिए गठित करें टीमें - कलेक्टर हर्षिका सिंह ने शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में होम क्वारेंटाईन किए गए व्यक्तियों पर निगरानी के लिए पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ नगरपालिका को होम क्वारेंटाईन किए गए लोगों पर निगरानी के लिए वार्डवार टीमें गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह टीम प्रतिदिन दिन में 2 बार आवंटित वार्ड में होम क्वारेंटाईन किए गए व्यक्तियों पर निगरानी करेगी। श्रीमती सिंह ने कहा कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी होम क्वारेंटाईन का उल्लंघन करने वालों की जानकारी देने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने मुख्यालय के मंदिरों, घाटों तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि व्यवसायी एवं दुकानदार अपने प्रतिष्ठान में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एवं मॉस्क के उपयोग संबंधी जागरूकता के फ्लैक्स एवं बैनर लगाएं। श्रीमती सिंह ने शुक्रवार बंद की कार्यवाही प्रभावी रूप से सुनिश्चित करने सीएमओ नगरपालिका, तहसीलदार तथा लेबर ऑफीसर को निर्देश दिए। एसडीएम निवास को क्षेत्र में सख्त इंतजाम करने के निर्देश - कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निवास क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना मामले को दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम निवास को क्षेत्र में कोरोना के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने सख्त इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निवास मार्ग से होते हुए मंडला-जबलपुर आने-जाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करें। उनका सेम्पल लें तथा उन्हें अनिवार्यतः क्वारेंटाईन कराएं। श्रीमती सिंह ने पिपरिया पंचायत को पूरी तरह बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पिपरिया की पुल सेम्पलिंग कराएं। क्षेत्र में प्रशासन एवं पुलिस की टीम सतत् पेट्रोलिंग करे, अनाउंसमेंट करें तथा उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करें। उन्होंने व्यवस्था को चाकचौबंद्ध रखने पुलिस तथा इंटेलीजेंस का सहयोग लेने की बात भी कही। अनुविभाग स्तर पर बनाएं कंट्रोल रूम - कलेक्टर ने जिले सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अनुविभाग स्तर पर कोरोना नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम बनाएं। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं तथा संबंधितों के मोबाईल नंबर सार्वजनिक कराएं। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर स्थानीय अमले को कंट्रोल रूम के संबंध में जानकारी दें तथा किसी भी प्रकार की आवश्यक सूचना तत्काल देने के लिए निर्देशित करें। उन्होंने कहा कि स्थानीय अमले के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में मॉस्क का उपयोग एवं कोरोना संक्रमण तथा इससे बचाव की जानकारी नियमित रूप से दें। पंचायतों में भी होम क्वारेंटाईन होने वाले व्यक्तियों की सूची संधारित करें। जांच किट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें - कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह से जिले में प्रतिदिन लिए जाने वाले सेम्पल एवं उनकी रिपोर्ट संबंधी जानकारी मांगी। उन्होंने संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों का सर्वे तथा उन्हें क्वारेंटाईन कराने संबंधी जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने वाले अमले को समय-समय पर अपडेट करें। उन्होंने जिले में जांच किट की उपलब्धता के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि जांच किट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करते रहें। श्रीमती सिंह ने एम्बूलेंस तथा कोरोना मरीजों की एम्बूलेंस के ड्राईवर एवं ड्यूटी स्टॉफ की समय-समय पर जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड वार्ड के डॉक्टर, नर्स तथा अन्य स्टॉफ के स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ड्यूटीरत् डॉक्टर्स एवं स्टॉफ को ठहरने के लिए वैकल्पिक इंतजाम भी सुनिश्चित रखें। उन्होंने सभी बीएमओ को निर्देशित किया कि ब्लॉक स्तर पर कोविड केयर तथा क्वारेंटाईन सेंटर की व्यवस्थाएं पुख्ता रखें। आगामी दिनों में संक्रमित मरीजों का उपचार संबंधित ब्लॉक में ही सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा, एडीएम मीना मसराम सहित संबंधित अधिकारी एवं वीसी के माध्यम से सभी एसडीएम उपस्थित रहे।