आपकी सरकार आपके द्वार...

आपकी सरकार आपके द्वार...

आपकी सरकार आपके द्वार...

योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने कोंडरा पहुंचा जिला प्रशासन

mandla-district-administration-reached-kondara-to-know-the-ground-reality-of-the-plans Syed Javed Ali मण्डला - आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत् कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया, सीईओ जिला पंचायत तन्वी हुड्डा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने अचानक नारायणगंज विकासखण्ड के ग्राम कोंडरा पहुंचे। सभी अधिकारियों ने ग्राम का भ्रमण कर लोगों से विभिन्न योजनाओं के संबंध में जाना एवं फीडबैक प्राप्त किया और योजनाओं को बेहतर बनाने के संबंध में उनके सुझाव जाने। उन्होंने ग्राम कोंडरा के डूब क्षेत्र में जाकर लोगों से चर्चा की और उनकी समस्याओं के बेहतर निराकरण का भरोसा दिया। बैंक अधिकारी नही करते सहयोग - कोंडरा के ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि बैंक अधिकारी असहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए छोटे-छोटे कामों के लिए अनावश्यक परेशान करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बैंक कर्मचारी पासबुक ऐन्ट्री, पेंशन भुगतान तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देने अपेक्षित सहयोग नहीं करते। कलेक्टर श्री जटिया ने ग्रामवासियों से विभिन्न समस्याओं पर बारी-बारी से बात करते हुए उनसे फसल, बिजली, राशन दुकान, स्कूल, मध्यान्ह भोजन, पोषण आहार, खाद-बीज, प्रधानमंत्री आवास, नामांतरण-बंटवारा, फौती, शौचालय, पीने का पानी, पटवारी एवं शिक्षक की उपस्थिति आदि विषयों पर चर्चा की। mandla-district-administration-reached-kondara-to-know-the-ground-reality-of-the-plans हक़ीक़त जानने घर - घर पहुंचे कलेक्टर - कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने कोंडरा में अनेक घर जाकर लोगों से चर्चा करते हुए शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने का प्रयास किया। उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी दी कि सभी जिला अधिकारी आप सबकी समस्याऐं सुनने गांव पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं के संचालन में लापरवाही बरती जा रही है संबंधित अधिकारी अपने मैदानी अमले के माध्यम से लोगों की समस्याऐं सुनने हुये उनका समुचित निराकरण करें। किसानों से मिले कलेक्टर - ग्राम कोंडरा सब्जी उत्पादन एवं बहुफसलीय खेती करने के लिए जाना जाता है। भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने बहुफसली खेती करने वाली शिवरतिया बाई तथा प्रेमलाल से उनकी उपज, खाद तथा बीज की उपलब्धता के बारे में जाना। उन्होंने किसानों को कृषि विभाग द्वारा मिलने वाले तकनीकी सहयोग के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने किसानों का आव्हान किया कि वे कृषि के साथ मुर्गीपालन, बकरी पालन जैसे व्यवसाय के माध्यम से अपनी आमदनी बढ़ायें।