वोट के लिए दौड़ा मण्डला, ऐतिहासिक रही मैराथन
पुरूषों में रजनीश, महिलाओं में दीपिका प्रथम
डॉ. मुराली को मिला विशेष पुरूस्कार
मैराथन के पहले और बाद हुआ शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम
हज़ारों प्रतिभागियों को कलेक्टर ने दिलाई मतदान शपथ
[caption id="attachment_147282" align="aligncenter" width="1024"]

फोटो - संतोष तिवारी[/caption]
Syed Javed Ali
मण्डला - गौंड़वाना साम्राज्य अपने अदम्य साहस और इतिहास के लिए जाना जाता है। मंडला की धरती भी आज ऐसे ही ऐतिहासिक समारोह की साक्षी बनी। मंडला मैराथन में आज न केवल मतदान और सेहत का संदेश दिया बल्कि सब लोगों के अभूतपूर्व सहयोग से सफल आयोजन भी हुआ। मैराथन में भाग लेने के लिये ऐसा कोई वर्ग शामिल नही था जिसने पूरे उत्साह और जोश का परिचय नहीं दिया हो। बच्चे, बूढ़े, महिलायें, छात्र, व्यवसायी, समाजसेवी, सुरक्षा बल, दिव्यांग सभी ने अपनी उपस्थिति से अपना मंडला की जगह हमारा मंडला की अवधारणा को फलीभूत किया। जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी स्टेडियम में मैराथन में शामिल होने आये लोगों ने न केवल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया बल्कि मतदान की शपथ ली और भारत माता की जय के नारे भी लगाये। कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रगान से किया गया।
[caption id="attachment_147283" align="aligncenter" width="610"]

फोटो - संतोष तिवारी[/caption]
समय से पहले ही पहुँच गये थे प्रतिभागी -
मंडला मैराथन में शामिल होने के लिये उत्साहित सभी मंडलावासियों ने समय का पूरा ध्यान रखते हुए अपनी उपस्थिति समय से पहले ही स्टेण्डियम ग्राउंड में सुनिश्चित कर ली। अपने पंजीयन क्रमांक तथा चेस्ट नम्बर के साथ तैयार होकर हर कोई नैतिक मतदान और सेहत का संदेश देने वाली इस मैराथन में पहुँच गये थे। कई लोग अपने पूरे परिवार के साथ बड़े उत्साह से लोकतंत्र के इस महापर्व का संदेश देने वाली मैराथन रैली में शामिल हुये। सभी वर्ग इस ऐतिहासिक मैराथन में शामिल होकर साक्षी बनने के लिए उत्सुक दिखे।
[caption id="attachment_147286" align="aligncenter" width="609"]

फोटो - संतोष तिवारी[/caption]
लक्ष्य से दुगना हुआ रजिस्ट्रेशन, करीब 2 हजार ऑनलाईन -
जिला प्रशासन के तत्वाधान में मैराथन रजिस्ट्रेशन की कवायद अलग-अलग विभागों के माध्यम से बहुत ही कम समय में सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई। जहां जिला प्रशासन ने 3 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद रखी थी किन्तु अंतिम दिनों तक इस ऐतिहासिक दौंड़ में शामिल होने प्रतिभागी अपना रजिस्टेªशन कराते रहे। लगभग 2 हजार ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराये गये। वहीं ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन विभिन्न विभागों ने अपने-अपने माध्यम से सम्पन्न कराये। कम समय की तैयारियों के बावजूद मैराथन अपने सफल रूप में सम्पन्न हुई।
[caption id="attachment_147287" align="aligncenter" width="608"]

फोटो - कपिल वर्मा[/caption]
75 वर्ष के बुजुर्ग तो 10 साल के बच्चे भी दौंड़े -
मैराथन के लिए जिले भर में बने उत्साहपूर्णं वातावरण में हर कोई सराबोर हो गया। बच्चे, बूढ़े, जवान कोई भी इस पल में शामिल होने से चूकना नहीं चाहता था। 75 वर्षीय दशरथ कुमार रजक ने न केवल दौंड़ में भाग लेकर सभी को मतदान देने का संदेश दिया बल्कि जिला प्रशासन द्वारा इन्हें विशेष पुरूस्कार से नवाजा गया। वहीं बच्चे भी दिवाली के बाद मड़ई के आयोजन के जैसा सब कुछ देखकर अभिभूत दिखाई दिये। पुरूस्कार वितरण के दौरान नन्हीं बच्ची ने अपनी तुतलाती आवाज से उपस्थित लोगों को नैतिक मतदान करने की अपील की और उन्हें 28 नवम्बर की तारीख याद रखने की सलाह भी दी। फिटनेस को लेकर हमेशा सजग रहने वाले जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. मनोज मुराली ने दौड़ पूरी करने के बाद इसे अविस्मरणीय आयोजन करार दिया।
[caption id="attachment_147294" align="aligncenter" width="588"]

फोटो - संतोष तिवारी[/caption]
लोगों ने भी बढ़-चढ़कर किया सहयोग, प्रायोजक हुए सम्मानित -
मैराथन के लिए जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन की ओर से पूरा इंतजाम किया गया था। मैराथन के लिए जिले के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर अपना सहयोग दिया। व्यापारी वर्ग, बैंक, प्रिंटिंग प्रेस, राईस मिल एसोसिएशन तथा और भी अन्य प्रायोजकों ने मैराथन के लिए अपनी ओर से हरसंभव मदद की। जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनय द्विवेदी ने प्रायोजकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रायोजकों के बाद कलेक्टर अनय द्विवेदी ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले गु्रप एवं प्रतिभागियों को मंच से सम्मानित किया।
[caption id="attachment_147293" align="aligncenter" width="598"]

फोटो - संतोष तिवारी[/caption]
महिलाओं के जोश ने सभी को किया अभिभूत -
मैराथन में शामिल होने के लिए महिला वर्ग दो कदम आगे दिखा। चाहे व्यवस्थाओं की कमांड हो या फिर कदम से कदम मिलाकर दौंड़ने की बात। हर मोर्चे पर छात्राओं, महिला अधिकारियों तथा प्रतिभागियों में उनकी उपस्थिति बराबर बनी रही। मैराथन का प्रारंभ भी नारी शक्ति के साथ हुआ। पहले महिलाओं की मैराथन को कलेक्टर श्री द्विवेदी एवं जिले के लिये नियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उसके पश्चात पुरूष प्रतिभागियों ने दौंड़ लगाई। छात्राओं के ग्रुप ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। वहीं जुम्बा डांस से उपस्थित प्रतिभागी झूम उठे। महिला विजेताओं में दीपिका भलावी ने प्रथम, राधा मरकाम ने द्वितीय तथा साधना धुर्वे ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया।
[caption id="attachment_147292" align="aligncenter" width="620"]

फोटो - संतोष तिवारी[/caption]
कलेक्टर अनय द्विवेदी भी मैराथन में शामिल होने सपत्निक उपस्थित हुये। उन्होंने प्रतिभागियों के साथ दौंड़ भी लगाई। उनके साथ प्रेक्षक, जिला पंचायत सीईओ तथा स्वीप के नोडल अधिकारी एसएस रावत, संयुक्त कलेक्टर सुलेखा उईके तथा अन्य अधिकारी भी मैराथन में शामिल हुये। 5 किलोमीटर की इस मैराथन को पूरी करने वाले प्रतिभागियों को मैडल्स एवं प्रमाण पत्र दिये गये। विशेष पुरूस्कारों के तहत् 10 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया जिनमें बच्चे, महिलायें, बुजुर्ग मतदाता भी शामिल थे।
[caption id="attachment_147295" align="aligncenter" width="607"]

फोटो - संतोष तिवारी[/caption]
पुरूस्कार वितरण के पश्चात कलेक्टर ने मण्डला मैराथन के सफल आयोजन के लिए स्वीप की टीम, पुलिस तथा प्रशासन एवं प्रायोजकों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने मैराथन के माध्यम से मिले नैतिक मतदान के संदेश को सभी तक पहुंचाकर 28 नवम्बर को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील भी की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे। संपूर्णं कार्यक्रम में मंच संचालन अखिलेश उपाध्याय ने किया।
[caption id="attachment_147308" align="aligncenter" width="600"]

फोटो - संतोष तिवारी[/caption]