देश में कहीं नहीं होगा कांग्रेस-बसपा का गठबंधन: मायावती

देश में कहीं नहीं होगा कांग्रेस-बसपा का गठबंधन: मायावती
लखनऊ। बसपा सुप्रीम मायावती ने कांग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए ऐलान किया है कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ यूपी ही नहींं, देश में कहीं भी गठबंधन नहीं करेगी। प्रियंका गांंधी के 14 मार्च से होने वाले यूपी दौरे से पहले मायावती ने यह ऐलान किया है। मालूम हो, यूपी में कांग्रेस के लिए महज दो सीट छोड़ते हुए सपा-बसपा ने गठबंधन कर लिया था। हालांकि अखिलेश यादव कहते रहे हैं कि कांग्रेस भी उनके गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन मायावती के ताजा फैसले से साफ हो गया है कि अब ये दल अपने दल चुनाव मैदान में उतरेंगे। - बसपा के इस फैसले के बाद जहां-जहां भी त्रिकोणीय मुकाबला होगा, भाजपा को फायदा हो सकता है। - मोदी और भाजपा को रोकने के लिए महागठबंधन की कोशिश होती रही है। मायावती का यह बयान उन कोशिशों के लिए तगड़ा झटका है। मायावती की नजर पीएम कुर्सी पर मायावती की नजर पीएम कुर्सी पर है। सबसे सपा-बसपा के गठबंधन के ऐलान के समय अखिलेश यादव ने इस ओर संकेत दिए थे। बीते दिनों सपा-बसपा गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल को शामिल करते समय भी उन्होंने कहा था, देश को इस चुनाव के बाद नया प्रधानमंत्री मिलने वाला है।