PM मोदी को सार्क सम्मेलन में बुलाएगा PAK, करतारपुर कॉरिडोर सुधारेगा रिश्ते?

PM मोदी को सार्क सम्मेलन में बुलाएगा PAK, करतारपुर कॉरिडोर सुधारेगा रिश्ते?

इस्लामाबाद 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान में होने वाले सार्क सम्मेलन का निमंत्रण भेजा जाएगा। यह जानकारी पाक मीडिया ने वहां के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद फैसल के हवाले से दी है। साल 2016 में उरी हमले के बाद पाकिस्तान में होने वाले सार्क सम्मेलन का भारत सहित सभी देशों ने बायकॉट कर दिया था। ऐसे में इस सम्मेलन को सफलतापूर्वक कराने के लिए पाक कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। 


पाक न्यूज वेबसाइट डॉन न्यूज की मानें तो इस्लामाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर फैसल ने कहा कि पीएम इमरान खान ने अपने पहले संबोधन में कहा था यदि भारत एक कदम बढ़ाता है तो पाकिस्तान दो कदम बढ़ाएगा। फैसल ने कहा कि पीएम मोदी के पत्र के जवाब में इमरान खान ने कहा था कि वह सभी मुद्दों को बातचीत की मेज पर सुलझाने में विश्वास रखते हैं। फैसल ने कहा, 'हमने भारत के साथ युद्ध लड़ा है, संबंध अचानक से ठीक नहीं हो सकते।' 

फैसल ने करतारपुर कॉरिडोर का जिक्र करते हुए कहा कि सिख समुदाय के लोगों के करतारपुर कॉरिडोर को वीजा फ्री रखा गया है। यह कॉरिडोर 6 महीने में पूरा हो जाएगा। करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन पाकिस्तान के लिए सफलता की बात है। उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया को भी इसकी कवरेज के लिए निमंत्रण दिया गया है। पाकिस्तान कुछ भी नहीं छिपा रहा है। फैसल ने कहा, 'आज के दौर में 'आज के दौर में कूटनीति का तरीका पूरी तरह बदल चुका है। अब नीतियां नागरिकों की भावनाओं और उनकी इच्छाओं के हिसाब से बनती हैं।' 

बता दें कि पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वहां पहुंचे हैं। इस दौरान पाक मीडिया से बात करते हुए सिद्धू ने कहा मुझे पाकिस्तान आने से किसी केंद्रीय मंत्री या नेता ने नहीं रोका है, बल्कि सभी ने मेरी पीठ ठोकी है। हौसला अफजाई की है। क्योंकि यह धर्म का मामला है। 

सिद्धू ने कहा, 'हमें धर्म को राजनीति के चश्मे से नहीं देखना चाहिए, इस दुनिया में कौन सा ऐसा जनक या नेता है जो भक्तों को धार्मिक स्थलों पर जाने से रोकता है।' उन्होंने कहा, 'मैं सोणे यार दे शहर लाहौर आया हूं। मैं यार का शुक्रिया करने यहां आया हूं। पंजाब- पांच नदियों के तालमेल से बना है इसलिए पंजाब आपस में तालमेल बढ़ाएगा तो फिर हालात सुधरेंगे।'