छह आरोपियों से 41 लाख 50 हजार रुपए की पुरानी करंसी बरामद

छह आरोपियों से 41 लाख 50 हजार रुपए की पुरानी करंसी बरामद
noman khan झाबुआ, झाबुआ पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एसपी विनित जैन के नेतृत्व में नोटबंदी के पहले चलन में रही पुरानी करंसी का कमीशन बेस कारोबार करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है जिनके पास से 41 लाख 50 हजार रुपए से अधिक के पुराने नोट भी बरामद किए गए हैं। Recovery of old tax of 41 lakh 50 thousand rupees from six accused पुलिस कंट्रोल पर देर रात 9 बजे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी विनित जैन ने बताया कि जिले की क्राइम ब्रांच के प्रभारी विजय वास्कले एवं उनकी टीम तथा थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ निरीक्षक केएम त्रिपाठी, उनि हरनाथसिंह चौहान के जरिये मुखबिर से सूचना मिली की छह आरोपियों का गिरोह पुराने एक हजार एवं 500 के नोट बदलवाने के लिए खड़े हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड झाबुआ पर छापामार कार्रवाई करते हुए रमेश पिता कालू भूरिया निवासी दोतड़ के बैग में रखे 1000 एवं 500 के कुल 7 लाख रुपए के नोट, राजेंद्र पिता लालसिंह रावत निवासी नवापाड़ा के पास झोले में 1000 एवं 500 के कुल 7 लाख रुपए, नरेश पिता कालू डांगी निवासी गराम कालापान के झोले में रखे 1000 एवं 500 के कुल 5 लाख 50 हजार रुपए, हुकमसिंह पिता मानसिंह परमार निवासी मोजीपाड़ा झाबुआ के झोले में 1000 एवं 500 के पुराने 7 लाख 50 हजार रुपए के नोट, इरफान पिता अहमद खान निवासी राणापुर के झोले में रखे 1000 एवं 500 के कुल 7 लाख रुपए के नोट, नाहटिया पिता पारू मेड़ा निवासी ग्राम देवीगढ़ के झोले से 500 के कुल 7 लाख 50 हजार रुपए के नोट बरामद किए तथा आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इस तरह कुल 41 लाख 50 हजार रुपए के पुराने नोट जो कि अवैध रूप से बदलवाने के लिए ले जाए जा रहे नोटों को पुलिस की सक्रियता से छह आरोपियों समेत जब्त कर लिया गया। इन छह ही आरोपियों पर पुलिस ने धारा 5, 9 दी स्पेसीफाइट बैंक नोट्स एक्ट 2017 के तहत है। आरोपियों से जब्तशुदा सरकार द्वारा बंद किए गए पुराने नोटों के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है जिसमें खुलासा हो सकेगा।