SC/ST एक्ट पर केंद्रीय मंत्री को युवाओं ने घेरा, लगाए मुर्दाबाद के नारे

गुना
मध्य प्रदेश के गुना पहुंचे केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत का SC/ST कानून में संशोधन को लेकर घेराव किया गया. सैंकड़ों की तादाद में युवाओं ने सर्किट हाउस पहुंचकर मंत्री का घेराव किया और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. अपने सीने पर कानून के विरोध के पोस्टर चिपकाकर युवाओं ने केंद्रीय मंत्री गहलोत से मुलाकात की.

इस दौरान सभी समाजों ने मिलकर कानून के खिलाफ एक ज्ञापन केंद्रीय मंत्री को सौंपा. सैंकड़ों की तादाद में इकट्ठी हुई भीड़ को देखकर जिला प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए, जिसके चलते चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया. वहीं समाजिक न्याय मंत्री ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पूरी बात पीएम नरेंद्र मोदी तक पहुंचाई जाएगी.

मंत्री ने कहा कि SC-ST एक्ट संवैधानिक है इसलिए कानून पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता. यह कानून केवल आपराधिक प्रवृत्तियों के खिलाफ है न कि निर्दोषों के खिलाफ है.

इससे पहले केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत जिला अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे. औपचारिकता बने निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधन ने बीमार नर्स को मंत्री के सामने खड़ा कर दिया. DDRC केंद्र के निरीक्षण के दौरान बीमार नर्स निखिलश्री ने ही मंत्री जी को केंद्र के बारे में जानकारी दी. मंत्रीके निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर विजय दत्ता भी मौजूद थे.