SP के जाली हस्ताक्षर से ठगी करने वाले गिरफ्तार, ऐसे देते थे जुर्म को अंजाम

जगदलपुर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) जिला मुख्यालय जगदलपुर में पुलिस ने शातिर ठग को गिरफ्तार (Arrest) करने का दावा किया है. आरोपी ठग पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) के जाली हस्ताक्षर के जरिए ग्रामीणों को निशाना बनाता था. पुलिस (Police) ने ग्रामीणों की शिकायत पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ठगी (Fraud) के इस मामले में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस (Police) को ठगों के संबंध में कुछ अहम जानकारियां भी मिली हैं.
जगदलपुर (Jagadalpur) के पुलिस कोतवाली क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों में ग्रामीणों को वाहन नीलामी (Vehicle Auction) के नाम पर एसपी (SP) के जाली हस्ताक्षर के जरिए ठगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जामावाड़ा के कुछ ग्रामीणों ने पुलिस (Police) से शिकायत की थी कि पुलिस लाइन से मोटरसाइकिल की नीलामी के नाम पर उनसे ठगी की गई है. ठगों ने बताया था कि थाने में नीलामी के लिए कई वहान हैं.
ठगों ने ग्रामीणों को बताया था कि नीलामी के लिए कई सारे वाहन हैं. इसके बाद 12 से अधिक लोग आरोपी कष्णा को 70 हजार से अधिक रुपये दे दिए. जगदलपुर कोतवाली थाना के प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि वाहन न मिलने आरोपियों ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ग्रामीणों की निशानदेही पर दो आरेापियों को गिरप्तार किया गया. इन आरोपियों के पास से एसपी ऑफिस की सील और हस्ताक्षर वाले लेटर पैड को बरामद किया है. दोनों आरेपियों के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है. आशंका है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं.