छात्र को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुडाया, पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को भी किया गया गिरफ्तार

छात्र को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुडाया, पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को भी किया गया गिरफ्तार
लखीसराय, बिहार के लखीसराय में पुलिस ने एक अपहरण किए हुए छात्र को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बाहर निकाला। घटना बेलौरी इलाके की है। जहां कोचिंग जाने के दौरान रास्ते में ही राजीव का अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिली। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने राजीव को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराया, साथ ही साथ ही दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया है। मांगी गई थी 20 लाख की फिरौती अपहरणकर्ताओं ने छात्र के परिजनों से 20 लाख की फिरौती भी मांगी थी। इस संबंध में कुछ देर बाद एसपी प्रेंस कांफ्रेस करके विस्तृत जानकारी देंगे। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर अपहरणकर्ता कौन थे और उनका मकसद सिर्फ फिरौती मांगना ही तथा या कुछ और भी।