'निरहुआ' की सभा में अनियंत्रित हुई भीड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

'निरहुआ' की सभा में अनियंत्रित हुई भीड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
मधुबनी, अपने तय समय से तीन घंटे की देरी से पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' की सभा में बुधवार को भीड़ अनियंत्रित हो गई. बैरिकेडिंग को तोड़ दिया. जिसके बाद सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज किया. भीड़ कुछ देर के लिए शांत हो गई लेकिन लौटते वक्त सैकड़ों कुर्सियां को तोड़ दिया. दोनों नेता बिहार के बेनीपट्टी विधानसभा में प्रत्याशी विनोद नारायण झा के लिए वोट मांगने के लिए पहुंचे थे. सभा में दिनेश लाल ने दर्शकों के लिए गाना भी गाया. दिनेश लाल यादव ने कहा कि लोग अक्सर कहते हैं, आप राजनीति में क्यों आए, तो मैं कहता हूं हम तो रिक्शावाले हैं और हमारी औकात हेलिकॉप्टर पर चढ़ने की नहीं है, लेकिन आप लोगों के प्यार की बदौलत आज हम यहां हेलिकॉप्टर से पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि सीता मैया की धरती, बाबा विद्यापति की धरती पर आकर हम धन्य हो गए.   उन्होंने कहा जब बात अधिकार की होगी तो यह निरहुआ रिक्शावाला सबकुछ छोड़कर भाइयों के साथ आ जाएगा. उन्होंने कहा आज गांव गांव में सड़क और बिजली पहुंच गई और लोग कहते हैं हम तुम्हारी जाति के हैं, इसलिए वोट हमें दो. उन्होंने कहा कि जाति के हैं तो क्या हम फिर से जंगलराज में लौट जाएं. उन्होंने शकील अहमद के ट्वीट पर कहा कि जिसको जितना ट्वीट करना है करने दीजिए, वहां सीएम योगी हैं किसी से कुछ नहीं होगा.