इंडियन वेल्स: मिलोस राओनिच ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

इंडियन वेल्स: मिलोस राओनिच ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

इंडियन वेल्स (कैलिफोर्निया) 
कनाडा के मिलोस राओनिच ने बीएनपी पारिबास ओपन टेनिस टूर्नमेंट में मियोमीर केसमाओनिच की चुनौती समाप्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इंडियन वेल्स के पुरुष एकल क्वॉर्टर फाइनल में राओनिच ने 19 साल के सर्बियाई खिलाड़ी को 72 मिनट तक चले मैच में 6-4, 6-3 से पराजित किया। इस दौरान उन्होंने 13 ऐस लगाए और एक भी डबल फॉल्ट नहीं किया। राओनिच ने जनवरी में ब्रिसबेन में भी केसमाओविच को सीधे सेटों में हराया था और खिताब जीता था। मैच के बाद राओनिच ने अपनी सर्विस के बार में कहा, ‘मैं भी सर्विस अच्छी नहीं मार पा रहा था और मैं समझता हूं कि इसमें सुधार किया जा सकता है।’ सेमीफाइनल में कनाडा के खिलाड़ी का सामना ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से होगा। 

राओनिच ने पहले सेट में कुछ संघर्ष किया लेकिन फिर इसे 6-4 से जीता। अगले सेट में उन्हें ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी और 19 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी को 6-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।