इन 4 सूप रेसिपी से पूरी करें फ्लैट टमी की चाहत, जानें इनकी आसान रेसिपी

इन 4 सूप रेसिपी से पूरी करें फ्लैट टमी की चाहत, जानें इनकी आसान रेसिपी

अक्सर आपने सुना होगा कि सूप पिना सेहत के लिए काफी अच्छा होता है। आज हम आपको सूप एक और फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं। हो सकता है आपको पता हो सूप आपकी फ्लैट टमी की ख्वाहिश को पूरा करने में मददगार हो सकता है। अगर आपकी भी कुछ ऐसी ही इच्छा है तो यह 4 सूप की रेसिपी आपकी मदद कर सकती हैं। आइए जानें इनके बारे में

वेट लॉस में सूप
सूप पीने से देर तक पेट भरे होने का अहसास होता है। सूप शरीर को एनर्जेटिक रखता है। सब्जियां होने की वजह से इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है, इसलिए यह आपके पाचन को भी दुरुस्त रखता है। अपनी इच्छानुसार आप सूप में सब्जियां, नॉन वेज, सीजनिंग व मसालों का इस्तेमाल कर सकती हैं। सूप को टेस्टी बनाने के लिए उसमें छौंक लगा सकती हैं। इसके लिए कालीमिर्च पाउडर, दालचीनी पाउडर और पैपरिका पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। सूप का मजा क्रूटॉन्स के साथ ही आता है। मगर वजन घटाने के लिए सूप पी रही हैं, तो इसमें क्रुटॉन्स न डालें। इसमें क्रीम का भी इस्तेमाल न करें।

स्पिनेच-कॉटेज चीज सूप
पालक का यह मजेदार सूप वजन कम करने का काफी स्वादिष्ट तरीका है। इसमें पालक की पौष्टिकता और चीज का स्वाद दोनों का मिक्स मिल जाता है। पालक को ब्लांच करके प्यूरी बना लें। पैन में तेल गरम करके जीरे और साबूत कालीमिर्च का छौंक लगाएं। बारीक कटे प्याज, अदरक और लहसुन डालकर भून लें। पालक प्यूरी और 1 कप पानी डालकर उबाल लें। ग्रेवी के गाढ़ा होने पर नमक और कालीमिर्च पाउडर मिलाएं। पनीर क्यूब्स डालकर सूप का लुत्फ उठाएं।

कुकुंबर सूप
खीरा और ककड़ी में कैलोरी बहुत कम होती है। इसलिए आपके मिशन वेटलॉट में इनका अहम रोल है। इस सूप के लिए पैन में डेढ़ कप पानी और कुकंबर के टुकड़े डालकर 10-12 मिनट तक धीमी आंच पर उबाल लें। ककड़ी के नरम होने पर आंच से उतार लें। मिक्सर में आधा-आधा कप दूध, बारीक कटी ककड़ी, नमक और दही डालकर ब्लेंड कर लें। पैन में 1 बटर क्यूब डालकर उबले हुए ककड़ी के टुकड़े और आधी शिमला मिर्च डालकर तेज आंच पर भूनकर उतार लें। कुकुंबर-दहीवाला मिक्स्चर डालकर ठंडा होने दें। कालीमिर्च पाउडर डालकर सर्व करें।

मूंगदाल शोरबा
मूंगदाल पाचन में आसान होती है। इसमें काफी सारे पौष्टिक तत्व होते हैं, जो आपके मिशन वेटलॉट को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएंगे। मूंगदाल, अदरक, हरी मिर्च, लहसुन, प्याज़, नमक, हल्दी पाउडर और 3 कप पानी मिलाकर धीमी आंच पर 15 मिनट तक उबाल लें। दाल के नरम होने हर आंच से उतार लें। ठंडा होने पर ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें. पैन में घी या तेल गरम कर जीरे का छौंक लगाएं। दाल की प्यूरी डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं। नींबू का रस और हरे धनिए से गार्निश करके पीएं।

गाजर-टमाटर का सूप
पैन में गाजर और टमाटर के टुकड़े, नमक और 1 कप पानी डालकर सब्जियों के नरम होने तक उबाल लें। छानकर सब्जियों को ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें। सब्जियों का पल्प और 2 कप पानी पैन में डालकर उबाल लें। थोड़ी-सी शक्कर और कालीमिर्च पाउडर डालकर सूप के गाढ़ा होने तक पकाएं। हरे धनिया से गार्निश करके सर्व करें।