ईद पर मुजफ्फरनगर में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, एक की मौत

मुजफ्फरनगर
ईद के त्योहार के बीच बुढ़ाना में करबला रोड पर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों की ओर से चले लाठी-डंडों और पथराव में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों के 16 महिलाएं और पुरुष घायल हो गए। इस संघर्ष के चलते दोनों पर पक्षों की ईद फीकी पड़ गई।
कस्बे के सभासद इरशाद उर्फ गप्पा व उमरदीन पक्ष के बीच सोमवार रात कहासुनी के बाद जमकर संघर्ष हुआ। दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव, लाठी डंडे और धारदार हथियार चले। मारपीट में दोनों ओर से 17 लोग घायल हो गए। झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। गंभीर हालत के चलते रफीक सहित 10 को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिए, लेकिन रास्ते में 55 वर्षीय रफीक पुत्र मंगलू की रास्ते मे मौत हो गई।
घायलों में इरफान, शाकिर, इमरान, वकील, अहराम, जुनेद, शहजाद, दिलशाद, परवेज, फरमान, शजीला, सावेज, गुलिस्ता आदि शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।