एशेज 2019- इंग्लैंड की रोमांचक जीत में टूटा 90 साल का रेकॉर्ड

लीड्स
जब सामने 359 रनों का टारगेट हो और टीम 286 रनों पर नौ विकेट खो चुकी हो तो शायद ही कोई आपको जीत का दावेदार माने। पर यह क्रिकेट और सही मायनों में टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती है। लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप के हीरो साबित हुए बेन स्टोक्स ने लीड्स पर उसे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में एक विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे था और एशेज पर कब्जा करने से सिर्फ एक विकेट दूर। इंग्लैंड के लिए जीत का लक्ष्य 73 रन दूर था। क्रीज पर स्टोक्स के रूप में हल्की सी उम्मीद बाकी थी। पर उन्होंने जैक लीच के साथ 76 रनों की नाबाद भागीदारी की और स्कोर 362 पर पहुंचाकर अपनी टीम की नैया पार लगाई। जीत ने इंग्लैंड का 91 साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ दिया। यह चौथी पारी में रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल करने का इंग्लैंड का सबसे बड़ा स्कोर बन गया। इससे पहले 1928/29 की एशेज सीरीज में उसने मेलबर्न में रनों का पीछा करते हुए सात विकेट पर 332 रन बनाकर जीत हासिल की थी।
इंग्लैंड का चौथी पारी में कामयाबी से हासिल किया गया लक्ष्य
359 vs ऑस्ट्रेलिया, लीड्स 2019
332 vs ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न 1928/29
315 vs ऑस्ट्रेलिया, लीड्स 2001
305 vs न्यू जीलैंड, क्राइस्टचर्च 1996/97
चौथे दिन इंग्लैंड की हालत हुई थी पतली
चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी शुरुआत तीन विकेट पर 156 रनों से की। कप्तान जो रूट तीसरे दिन के स्कोर में दो रन और जोड़कर सिर्फ 77 रन बनाकर आउट हो गए। स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने 5वें विकेट के लिए 86 रन जोड़े। यह साझेदारी खतरनाक होती दिख रही थी कि तभी हेजलवुड ने बेयरस्टो को लाबुशेन के हाथों कैच आउट करा दिया। जोस बटलर जब एक रन बनाकर रन आउट हुए तो इंग्लैंड की उम्मीदों को करारा झटका लगा। लेकिन इसके बाद भी स्टोक्स ने उम्मीद नहीं छोड़ी और आखिर में टीम को जीत दिलाकर ही लौटे।
पहली पारी में सस्ते पर निपट गए थे मेजबान
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 179 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी मात्र 67 रन पर सिमट गई थी। जो पिछले 71 साल में एशेज में उसका न्यूनतम स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 246 रन बनाए थे।
हेडिंग्ले मैदान पर भी उपलब्धि
हेडिंग्ले के मैदान पर इससे पहले सिर्फ तीन बार किसी टीम का चौथी पारी में 300 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल करने का रेकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया (1948 में तीन विकेट पर 404), इंग्लैंड (2001 में चार विकेट पर 315 रन) और वेस्ट इंडीज ने दो साल पहले पांच विकेट पर 322 रन बनाए थे।
पांच मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 4 सितंबर से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच जीता था और दूसरा मैच ड्रॉ हुआ था।