कलेक्टर एवं एसपी ने मतगणना स्थल पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा

शिवपुरी
विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के तहत जिले में विधानसभा क्षेत्र 23 करैरा और 24 पोहरी के लिए 3 नवंबर को संपन्न हुए मतदान के लिए 10 नवंबर को मतगणना की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार मतगणना स्थल पर सभी तैयारियां की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह द्वारा मतगणना की तैयारियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए स्थल निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी जा रही हैं।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल ने मतगणना स्थल शासकीय पीजी कॉलेज पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। मौके पर जिला पंचायत सीईओ एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर आर.एस.बालोदिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद बाजपेई सहित अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समय पर सभी तैयारियां पूरी करना है। संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी भी सक्रिय होकर काम करें। उन्होंने कहा कि मतगणना के समय जो भी रिपोर्ट भेजी जाएंगी वह समय पर भेजी जाएं।
मतगणना स्थल पर खाना और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों, एजेंटों, कर्मचारियों और मीडिया कर्मियों के लिए प्रवेश के लिए और अन्य व्यवस्थाओं के लिए कैंपस में साइन बोर्ड लगायें ताकि किसी को कोई असुविधा न हो और व्यवस्था बनी रहे। मतदान के बाद शासकीय पीजी कॉलेज में स्ट्रांग रूम में 24 घंटे कड़ी निगरानी में मशीनों को रखा गया है। मतगणना स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अब 10 नवंबर को मतगणना की जाएगी। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रहीं हैं।
विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 23 करैरा एवं 24 पोहरी हेतु सामग्री एवं सीलिंग कार्य में नियुक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण 08 नवम्बर को दोपहर 02 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 शिवपुरी में आयोजित किया जाएगा। अधीक्षक भू-अभिलेख एवं नोडल अधिकारी सीलिंग राकेश कुमार ढोडी ने सीलिंग कार्य में नियुक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्धारित प्रशिक्षण स्थल पर नियत समय पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए है।