कलेक्टर के निर्देश पर पेंशन धारियों को दिया जा रहा घर पहुॅच पेंशन राशि

कलेक्टर के निर्देश पर पेंशन धारियों को दिया जा रहा घर पहुॅच पेंशन राशि

सूरजपुर
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले पेंशन धारियों को घर पहुॅच पेंशन देने को कार्य किया जा रहा है फोटो में दिख रही ग्राम रामनगर की बुजुर्ग महिला जिनका नाम बछारों यादव है, बीते दिवस लोक सेवा केन्द्र/व्ही0एल0ई0 में कार्यरत श्री चन्द्रदेव सिंह द्वारा बुजुर्ग महिला के घर जाकर उनके हाथ में पेंशन की राशि दी, इस समय महिला के चेहरे में खुशी देखते ही बन रही थी, महिला बछारों ने सूरजपुर कलेक्टर के इस अभिनव कार्य पर अभार व्यक्त किया।

इसी क्रम में ग्राम खजुरी, पोस्ट कंचनपुर, के कई पेंशन धारियों को पेंशन राशि का भुगतान घर पहुॅच किया गया है घर पहुॅच पेंशन से बुजुर्गों में राहत के भाव दिखाई दे रहे है।  

समाचार/682/2019 फोटो 071 के नियम 3 (5) के अंतर्गत अपराध सिद्ध होने पर उन्हें एक वर्ष का कारावास अथवा पांच हजार रूपए का जुर्माना अथवा दोनों एक साथ होने का प्रावधान है। उक्त नियम केवल छोटे तालाब या अन्य जल स्त्रोत, जिनका संबंध किसी नदी-नालों से नहीं है, उन पर लागू नहीं होगा।