कश्मीर में ड्यूटी करते छत्तीसगढ़ के इस लाल ने गंवाई जान, बर्फ में दबने से हुई मौत

कश्मीर में ड्यूटी करते छत्तीसगढ़ के इस लाल ने गंवाई जान, बर्फ में दबने से हुई मौत

बालोद 
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के छोटे से गांव पैरी के एक जवान का जम्मू-कश्मीर में पेट्रोलिंग के दौरान बर्फ में दबने से मौत हो गई है. जवान एसएसबी जम्मू सेक्टर के 11वीं बटालियन में पदस्थ था. जवान का पार्थिव शरीर सोमवार की शाम को रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा. इसके बाद उसे गृहग्राम ले जाया जाएगा. जवान दिनेश कुमार ठाकुर अपने टीम के साथ रविवार को जम्मू से लगे सीमा क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहा था.

मिली जानकारी के मुताबिक अचानक मौसम बिगड़ने के बाद बर्फीला पहाड़ धसने से जवान भी इस बर्फ़ीले चट्टान के चपेट में आ गया, जिससे जवान की मौत हो गई. जिसकी खबर बीती रात 11 बजे उनके परिवार वालो को दी गई. इसके बाद पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है. ग्रामीणों की मानें तो शहीद जवान अपनी स्कूली शिक्षा के बाद आईटीआई में ट्रेनिंग की, जिसके बाद गांव के पोस्ट ऑफिस में भी कार्य करता था.

बताते हैं कि देश की सेवा के जज्बा के चलते दिनेश कुमार पोस्टमेन की नौकरी को छोड़ सेना में गया था. शहीद जवान का अंतिम संस्कार गृहग्राम में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. इस घटना के बाद से पूरे गांव में मायूसी है. इधर प्रशासन द्वारा जवान के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी गई है.