केरवा डैम पर तीन युवक डूबे, रेस्क्यू जारी

भोपाल
शहर के केरवा डैम में देर शाम तीन युवक डूब गए हैं। सूचना के बाद केरवा डैम पर नगर निगम की रेस्क्यू टीम, जिला प्रशासन और पुलिस का संयुक्त बचाव कार्य जारी है। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। थाना रातीबड़ के अनुसार कैरवा डैम में देर शाम तीन युवकों की डूबने की सूचना मिली थी। तत्काल मौके पर पुलिस बल पहुंचा।
बताया जा रहा है कि तीन युवक नशे में थे और नदी के किनारे बैठे थे। अचानक तेज बहाव के कारण ये बह गए होंगे। इसमें एक का नाम मुकेश और एक का शेर सिंह। अभी रेस्क्यू टीम को नदी किनारे झाड़ियों में कुछ फंसा हुआ दिख रहा है। पुलिस का दावा है कि वह तीनों में से एक युवक हो सकता है। खबर लिखे जाने तक पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच जारी है।