कोरबा में दो ट्रकों की टक्कर में एक ड्राइवर की मौत, तीन घायल

कोरबा
बांगो थाना इलाके के पोंडी-उपरोड़ा के एक्सिडेंटल प्वाइंट कॉफी हाउस मोड़ के पास दो विपरीत दिशा से आ रहे ट्रकों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में अनार लेकर अंबिकापुर जा रहे महाराष्ट्र पासिंग ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि खलासी की हालत गंभीर है। उसका पैर टूट चुका है। वहीं दूसरा खाली ट्रक कटघोरा की तरफ आ रहा था, जिसके चालक-परिचालक को मामूली चोट पहुंची है। घटना आज सुबह करीब 6:45 की है, मृत ड्राइवर का नाम मधुकर बताया जा रहा है। मौके पर पहुंचे बांगो टीआई एसएस पटेल ने रेस्क्यू शुरू कराया और घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया।