क्या आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड को डेट कर रहे हैं केएल राहुल? क्रिकेटर ने दिया जवाब

नई दिल्ली
'कॉफी विद करण' विवाद के बाद क्रिकेटर केएल राहुल का नाम कई दिनों तक विवादों में रहा. उनकी निजी जिंदगी हमेशा चर्चा का विषय बनी रही है. पिछले काफी वक्त से इस तरह की रिपोर्ट्स आ रही हैं कि राहुल किसी सेलिब्रिटी के साथ रिलेशनशिप में हैं.
पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा से लेकर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी तक राहुल का नाम अब तक कई एक्ट्रेसेज के साथ जोड़ा जा चुका है. फिलहाल उनका नाम एक नए नाम के साथ जोड़ा जा रहा है और इसे लेकर वह चर्चा में हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो केएल राहुल, आलिया की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर को डेट कर रहे हैं. हाल में ऐसी खबरें आई थीं कि आकांक्षा ने राहुल को गली बॉय स्टार आलिया भट्ट और उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर से उनकी मुलाकात कराई थी.
इन रिपोर्ट्स के बीच केएल राहुल ने बॉम्बे टाइम्स से एक बातचीत में कहा कि उन्हें उनके बारे में लिखी जा रही इस तरह ही रिपोर्ट्स के बारे में कोई अंदाजा नहीं है. उन्होंने कहा, "ओह, क्या इन सभी के बारे में लिखा गया है? मैं अखबार नहीं पढ़ता हूं इसलिए मुझे पता नहीं है कि क्या लिखा गया है.