गांधी सेतु का रेलिंग तोड़ गंगा नदी में जा गिरी स्कॉर्पियो, रेस्क्यू जारी
पटना
राजधानी पटना में एक बेलगाम स्कॉर्पियो गंगा नदी में जा गिरी. घटना शहर के आलमगंज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु इलाके की है जहां महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या 38 का रेलिंग तोड़कर ये गाड़ी बीच गंगा में जा गिरी.
घटना मंगलवार की सुबह 5:30 बजे से 6:00 बजे के आसपास की बताई जाती है. बताया जाता है कि सफेद रंग की स्कॉर्पियो हाजीपुर से पटना की ओर आ रही थी. इसी दौरान महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या 38 के पास कट पॉइंट के समीप स्कॉर्पियो लोहे का रेलिंग तोड़कर बीच गंगा में जा गिरी. सेतु पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा घटना की जानकारी आलमगंज पुलिस को दी गई.
मामले से वरीय पुलिस अधिकारियों को अवगत कराए जाने के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान गंगा में स्कार्पियो की तलाश में जुट गए हैं. स्कार्पियो पर कितने लोग सवार थे यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना के लगभग 2 घंटे बीतने को है ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि स्कार्पियो सवार लोगों के बचने की संभावना लगभग नामुमकिन है. फिलहाल एसडीआरएफ के जवान गंगा में डूबे गाड़ी और स्कार्पियो सवार लोगों के तलाश में जुटे हैं.