ग्राहकों को दुकान में बिना मास्क के प्रवेश न करने दें- कलेक्टर

रायपुर
कलेक्टर डॉ.एस.भारतीदासन ने कलेक्टोरेट के रेडक्रॉस सभा कक्ष में व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों की बैठक में स्पष्ट शब्दों में कहा कि संघ के प्रतिनिधियों को स्वयं के साथ-साथ दुकान में कार्य करने वाले कर्मचारी का कोरोना परीक्षण कराया जाये साथ ही सभी को कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का अनिवार्य रूप से पालन करें नगर निगम तथा पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव एवं नियंत्रण के लिए दल का गठन किया गया है। दल के निरीक्षण के दौरान बिना मास्क या कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन नहीं करने वालों पर आर्थिक दण्ड लगाया जाएगा।
बैठक में कलेक्टर ने व्यापारियों को व्यवसाय के साथ नागरिकों को कोरोना से बचाव एवं नियंत्रण के लिए जागरूक करने कहा। व्यापारी और दुकान के कर्मचारी मास्क का अनिवार्य रूप से लगायें। दुकान में प्रतिदिन कर्मचारी के सम्पर्क में बहुत से लोग सम्पर्क में आते है। वर्तमान में दीपावली त्यौहार के कारण बाजारों में पहले की अपेक्षा भीड़ बढ़ी है। इस भीड़ में लोग लापरवाही से शामिल हो रहे है। आम जनता ध्यान रखें कि कोरोना से अभी मुक्ति नहीं मिली है, सावधानी बहुत जरूरी है। ग्राहकों को दुकान में प्रवेश तभी करायें जब वो मास्क पहनें। सामूहिक रूप से प्रयास करने पर ही कोरोना को मात दिया जा सकता हैं।
सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुुए किसी भी प्रकार का लक्षण दिखने पर कोरोना परीक्षण कराया जाना है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह, निगम आयुक्त श्री सौरभ कुमार सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी और व्यापारी संघ के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।