जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर किया, हथियारों का जखीरा बरामद
श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया है। उनके पास से हथियारों का भारी जखीरा बरामद किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑपरेशन खत्म हो गया है। गौरतलब है कि गुरुवार को यहां हाजिन इलाके में दो आतंकियों को ढेर किया था।
इससे पहले गुरुवार को आतंकियों ने सेना की एक पट्रोलिंग टीम पर फायरिंग की थी, इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने इन आतंकियों की घेराबंदी की और इन्हें हाजिन के एक मकान में घेर लिया। इसके बाद आतंकियों द्वारा हो रही गोलीबारी के जवाब में सेना ने एसओजी के साथ मिलकर यहां एक बड़ा अभियान शुरू किया और दो आतंकियों को मार दिया।
इस मुठभेड़ के एक दिन पहले ही आतंकियों ने शोपियां में जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक टीम पर हमला किया था, जिसमें चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। बुधवार शाम शोपियां के अरहामा गांव में इस हमले के बाद आतंकियों ने शहीद पुलिसकर्मियों की सर्विस राइफल भी लूट ली थी, जिसके बाद से ही सेना ने शोपियां समेत दक्षिण और उत्तरी कश्मीर के कई इलाकों में गहन तलाशी अभियान चलाया था।