जम्‍मू कश्‍मीर: श्रीनगर आ रही बस गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौके पर मौत

जम्‍मू कश्‍मीर: श्रीनगर आ रही बस गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौके पर मौत

श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर में सुरिनसर से श्रीनगर की ओर जा रही एक बस उधमपुर के मजल्टा के नजदीक गहरी खाई में गिर गई।  इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 38 लोग घायल हो गए हैं।

 इस हादसे की जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी। खाई में बस गिरने के बाद घटनास्थल पर चीखपुकार मच गई। मौके पर पहुंची टीम ने आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को निकट के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। इस दर्दनाक घटना के बाद पुलिस हादसे के कारणों की तलाश में जुटी है।