जिला प्रशासन ने मुरैना नगर निगम के मरीजों से गूगल मीट के माध्यम से संपर्क कर पूछा हाल-चाल

मुरैना
जिले में लगातार कोरोना वायरस के मरीज बढ़ रहे हैं, इसको दृष्टिगत रखते हुए बिना सिम्टम वाले मरीजो को घरो पर भी रखा जा रहा है । उन मरीजो का हालचाल जानने के लिए कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने अलग-अलग 26 दल बनाये है । ये दल प्रतिदिन दो बार उन व्यक्तियों के घर पहुंच कर उनका हालचाल, आवश्यक वस्तुएं जैसे राशन, दूध, किराना आदि की जानकारी प्राप्त करते हैं ।
उन्हें संबंधित दूध, किराना खरीदने के लिए मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराते हैं। जिससे होम डिलीवरी उन्हे प्राप्त हो सके। इसके अलावा कलेक्टर ने संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन को निर्देश दिये कि ये टीम तो पहुच रही होगी फिर भी गूगल मीट के माध्यम जो व्यक्ति होम क्वारनटाम है उनसे भी संपर्क किया जाये । कलेक्टर के निर्देशन मे श्री जैन ने बुधवार को 50 - 50 टीम बनाकर उन्हे गूगल मीट से जोडा और उनसे कुशलता पूछी । सभी होम क्वारेटाइन मरीज प्रफ्फुलित मुद्रा मे दिखे। सभी ने प्रशासनिक अधिकारियों के वारे भी बताया कि प्रतिदिन कुशलता लेने के लिए टीम बराबर आ रहीं है।
जैन ने जोड़कर उनकी कुशलता पूछी जो मरीज क्वारंटाइन है उन्होंने अपनी कुशलता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमें किसी प्रकार की कोई परेशान नही है ।