जूलियो रिबेरो समेत 42 पूर्व नौकरशाहों ने जयंत सिन्हा को मंत्री पद से हटाए जाने की मांग की

नई दिल्ली 
मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर जूलियो रिबेरो, पूर्व सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्ला और 41 अन्य पूर्व नौकरशाहों ने पीट-पीटकर हत्या मामले के 8 दोषियों को माला पहनाने को लेकर केंद्रीय मंत्री जयन्त सिन्हा को मंत्रिपरिषद से हटाने की मांग की है।  
 
पूर्व नौकरशाहों ने बयान जारी कर कहा कि सिन्हा के इस कदम से 'अल्पसंख्यकों की हत्या का लाइसेंस प्राप्त होने का' संदेश जाता है। उसमें कहा गया है कि इससे इस तरह के आपराधिक मामलों के आरोपियों की 'वित्तीय, कानूनी और राजनीतिक मदद' को बढ़ावा मिलेगा। 

सिन्हा ने मांस कारोबारी अलीमुद्दीन अंसारी की पीट-पीटकर हत्या मामले के दोषियों का जेल से बाहर आने पर पिछले सप्ताह स्वागत किया था। इस बात को लेकर विवाद पैदा हो गया था।