जेसीआई रायपुर कैपिटल ने दी जेसी जितेंद्र त्रिपाठी को श्रद्धांजलि

जेसीआई रायपुर कैपिटल ने दी जेसी जितेंद्र त्रिपाठी को श्रद्धांजलि

रायपुर
जेसीआई रायपुर कैपिटल ने गत दिवस अपने 13 वर्ष पुराने मित्र जेसी जितेंद्र त्रिपाठी ( जेसीआइ की लाठी ) के आकस्मिक निधन पर जूम ऐप पर आॅनलाइन श्रद्धांजलि अर्पित की। उक्त जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष जेसी निशित गोहिल ने बताया जेसी जितेंद्र त्रिपाठी एक सच्चे करोना वॉरीअर थे जो कि पुलिस सेवा में कार्य करते हुए इस कोविड-19 के समय में वीर गति को प्राप्त हो गए। उनका व्यक्तित्व हर दिल अजीज था।

श्रद्धांजलि सभा में संस्था के संस्थापक जेसीआइ सेनेटर राजेश अग्रवाल,शीतल जैन,संस्था इंचार्ज चित्रांक चोपड़ा,संस्था कोआर्डिनेटर मुकेश केडिया,अध्यक्ष निशित गोहिल, सचिव श्रीकांत पारख,पूर्व अध्यक्ष निशांत बाफना,निशांत अग्रवाल,मनीष जैन,प्रणय बूरड,संदीप थौरानी,अमितेश पाठक,आईपीपी अमित खरे व लगभग 70 सदस्य शामिल हुए।