तेजस्वी ने बुलाई सांसद और विधायकों की अहम बैठक

पटना
2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. इस कड़ी में बोधगया में जहां बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो रही है वहीं पटना में भी राजद की अहम बैठक होने वाली है. आरजेडी की यह बैठक सवर्ण राजनीति को लेकर है. इस अहम बैठक में सवर्ण आरक्षण पर चर्चा करने के साथ ही पार्टी इस मसले पर अपना रुख साफ़ करेगी.

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इस मुद्दे के साथ हीं शीट शेयरिंग पर भी होगी चर्चा होगी. दरअसल लालू प्रसाद के जेल जाने के बाद ये पार्टी की पहली बैठक है ऐसे में तेजस्वी अपने दल के नेताओं के साथ आगे की रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे.

2019 के चुनाव को लेकर आरजेडी की यह बैठक जहां महत्त्वपूर्ण है वहीं पार्टी और महागठबंधन में राजद की भूमिका और आगे की रणनीति को लेकर भी इस बैठक में चर्चा होगी. बैठक में आरजेडी के कोर कमिटी के सदस्य, सभी सांसद, विधायक और जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे. यह बैठक पटना स्थित राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड पर होगी जिसके बाद तेजस्वी यादव मीडिया से भी बात करेंगे.