दो किशोर बंदी माना बाल संप्रेषण गृह से फरार

दो किशोर बंदी माना बाल संप्रेषण गृह से फरार

रायपुर
माना स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में हत्या,अपहरण,बलात्कार के आरोप में सजा भोग रहे दो किशोर बंदी चकमा देकर फरार हो गए हैं जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी थानों को सर्तक कर दिया है। माना पुलिस द्वारा फरार किशोर बंदी की तलाश शुरू कर दी गई है।

बताया जाता है कि बाल संप्रेक्षण गृह में एक आरोपी मुकेश चौहान हत्या अपहरण और तथा दूसरा रमेश ऊर्फ मोंटू गौड़ बलात्कार के आरोप में सजा भुगत रहे थे। बताया जाता है दोनों गुरूवार की सुबह बन्दी गृह से चकमा देकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि फरार दोनों आरोपियों ने बाल संप्रेक्षण गृह की दीवारों में सुराख बनाकर भागने का रास्ता बनाया था। दोनों के खिलाफ माना थाने में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि दोनों आरोपियों को जल्द ही पुलिस पकड़ लेगी।