द्रोणिका व चक्रवात सक्रिय, जारी रहेगी झमाझम बारिश

रायपुर
बीते तीन दिनों से चक्रवात, द्रोणिका दोनों सक्रिय हैं और इनका असर प्रदेश के सभी जिलों में दिखाई दे रहा है। रायपुर से लेकर बिलासपुर, जगदलपुर तक बारिश जारी है। हालांकि मूसलधार बारिश नहीं हो रही है न ही कहीं अतिभारी बारिश का पूर्वानुमान है। सिर्फ हल्की से मध्यम बारिश जारी है और जारी रहेगी।
एक सच्चाई यह भी है कि अगस्त के 21 दिन गुजर चुके हैं, लेकिन अभी भी 12 जिले ऐसे हैं कि औसत से कम बारिश हुई है। यही चिंता का विषय बना हुआ है। प्रदेश में अब तक 812 मिमी बारिश हो चुकी है, अभी भी औसत बारिश के सालाना आंकड़े को छूने के लिए 400 मिमी बारिश होनी चाहिए।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। बुधवार को राजधानी रायपुर में सुबह से शाम तक बूंदाबांदी चलती रही, लेकिन दोपहर में झमाझम बारिश हो गई। जो राहत देने वाली थी।