धमतरी में लूट का विचाराधीन बंदी कोविड-19 हास्पिटल से भागा, कुछ ही घंटों में गिरफ्तार

धमतरी
लूट के आरोपी में बंद विचाराधीन बंदी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां से वह खिड़की तोड़कर भाग निकला, लेकिन कुछ ही घंटे के बाद उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया।
जेल सहायक ए कुजूर ने बताया कि लूट के विचाराधीन बंदी सोनू उर्फ नोहर यादव पुत्र पारस यादव बजरंग चौक रत्नाबांधा धमतरी का रहने वाला है, जिसे धारा 394 आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया था। आरोपी का जेल दाखिल से पहले कोरोना जांच किया गया, जिसमें वह पाजिटिव मिला। पाजिटिव आने पर 24 नवंबर को इलाज के लिए कोविड 19 अस्पताल धमतरी में भर्ती किया गया था। रविवार को सुबह 11 बजे खिड़की तोड़कर वह फरार हो गया। सूचना मिलते ही डीएसपी अरुण जोशी, एसआई रमेश साहू, सुखराम नायक और जेलर मौके पर पहुंचे।
डीएसपी अरुण जोशी ने बताया कि लूट का आरोपी नोहर यादव कोविड-19 अस्पताल से फरार हो गया। सूचना पर जेल प्रशासन और पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची। एसपी बीपी राजभानु और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन में चारों तरफ पार्टियां रवाना की गई। इसी बीच कोतवाली पेट्रोलिंग को रत्नाबांधा में सूचना मिली कि नोहर इसी तरफ से आया है। उसकी तलाश करते मुजगहन नहर के पास नोहर को धर दबोचा गया और पुन: अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जवानों ने अपनी सेहत की परवाह किए बगैर कोरोना पाजिटिव आरोपी को पकड़ा।