धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट उड़ा रहे हैं हार्दिक पंड्या

नई दिल्ली
बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में तो हार्दिक पंड्या टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अब वह 23 मार्च से शुरू हो रहे टी20 लीग आईपीएल के लिए कमर कस रहे हैं। टीम इंडिया बुधवार को मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया से सीरीज के निर्णायक वनडे में 35 रन से हार गई और उसने इस मैच के साथ-साथ यह सीरीज 2-3 से गंवा दी। हार्दिक पंड्या अपनी लोअर बैक की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते इस सीरीज से बाहर थे। लेकिन अब पंड्या चोट से उबरते नजर आ रहे हैं और अब वह अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कैम्प में नेट प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं।
गुरुवार को हार्दिक पंड्या ने नेट में अपनी बैटिंग प्रैक्टिस का एक विडियो शेयर किया है। इस विडियो में वह धोनी का ट्रेडमार्क शॉट 'हेलिकॉप्टर शॉट' खेलते दिख रहे हैं। 16 सेकंड के इस विडियो में पंड्या आगे फेंकी हुई एक गेंद को मिड विकेट और लॉन्ग ऑन की ओर उड़ाते दिख रहे हैं। इस बॉल पर उन्होंने जो शॉट खेला है वह धोनी का चिर-परिचित हेलिकॉफ्टर शॉट है।
Guess my inspiration behind this shot? ? ? pic.twitter.com/9mwQ6uNg3g
— hardik pandya (@hardikpandya7) March 14, 2019
इस विडियो को पोस्ट करते हुए पंड्या ने कैप्शन भी लिखा है और खुशी का इमोजी बनाते हुए पूछा है, 'बताओ मेरे इस शॉट के पीछे किसकी प्रेरणा है।' इसके बाद इमोजी में उन्होंने हेलिकॉप्टर बनाते हुए खुद ही इसका जवाब भी दे दिया है।
Gearing up for the @IPL season with @mipaltan. pic.twitter.com/nfdH2s3h6V
— hardik pandya (@hardikpandya7) March 13, 2019
बता दें 23 मार्च से आईपीएल टी20 शुरू होगी और इस टूर्नमेंट के खत्म होने के बाद भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप मिशन में उतरेगी। इस बार फैन्स को पंड्या से उम्मीद होगी कि उनका यह हेलिकॉप्टर आईपीएल में उड़ने के साथ-साथ वर्ल्ड कप में भी जरूर उड़ता हुआ दिखाई दे।