नर्मदा हिरानी प्लांट का मैंटेनेंस पांच को होगा, नहीं आएगा इन जगहों पर पानी
भोपाल
नर्मदा जलप्रदाय योजना के हिरानी पंप हाउस में अत्यावश्यक मैंटेनेंस के लिए पांच सितंबर को शट डाउन लिया जाएगा। सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक चलने वाले इस मैंटेनेंस के कारण पांच सितंबर को बुधवार को नर्मदा सप्लाई वाले इलाकों में जलप्रदाय नहीं होगा। शट डाउन के दौरान होने वाली पानी की दिक्कत से बचने के निगम वैकल्पिक पेयजल की व्यवस्था करेगा जिसके चलते टैंकरों को इसके लिए विशेष रूप से लगाया जाएगा।
जिन क्षेत्रों में पानी सप्लाई नहीं होगा उनमें ऐशबाग, बाग उमराव दुल्हा, बाग फरहत अफ्जा, पंजाबी कॉलोनी, ओल्ड सुभाष नगर, नवीन नगर, चांदबड़, अभिरूचि परिसर, पद्मनाभ नगर, अशोक विहार, अशोका गार्डन, सुरेंद्र पैलेस, नारायण नगर, आरआरएल, बरकतउल्ला विवि, सेंचुरी अपार्टमेंट्स, साकेत नगर, शक्ति नगर, अलकापुरी, महिष्मती, अरविंद विहार, बरखेड़ा पठानी, 7 एकड़, पंचवटी एरिया, सोनागिरी, इंद्रपुरी, अयोध्या नगर, दामखेड़ा, खेजड़ा, बाग मुगालिया एक्सटेंशन, लहारपुर और गैस राहत की कालोनियां शामिल हैं।