नवविवाहिता ने की आत्महत्या, परिवार वालों ने लगाए ये गंभीर आरोप

धमतरी
छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक नवविवाहिता ने आत्महत्या की कोशिश की है. इसके बाद गंभीर हालात में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां कुछ देर इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अब मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. साथ ही मामले में जांच कर दोषी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
दरअसल बुधवार की सुबह धमतरी के कोतवाली थाना इलाके के दक्षिणमुखी कॉलोनी में रहने वाली नवविवाहिता वर्षा देवांगन ने अपने घर पर खुदखुशी करने की कोशिश की. जिसे गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान नवविवाहिता की मौत हो गई. जिसके बाद इस मामले में मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया.
घटना के बाद पिता युवराज कुमार देवांगन ने हत्या का आरोप लगाते हुए वर्षा के पति भागवत देवांगन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. इधर जांच में जुटी पुलिस ने दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई. हालांकि मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. धमतरी के डीएसपी पंकज पटेल ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है. उसके परिवार वालों सहित जान पहचान के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.