पति और दो बेटियों की मौत के कुछ ही देर बाद महिला ने जन्मे जुड़वां बेटे

भटिंडा 
हाल ही में पंजाब के मुक्तसर में भारी बारिश के कारण एक घर के कमरे की छत गिर गई थी। इस हादसे में एक महिला के पति और दो बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई थी। उनकी मौत के कुछ ही देर बाद महिला ने जुड़वां बेटों को जन्म दिया। इस हादसे में महिला की जान बच गई थी, क्योंकि उस समय वह कमरे से बाहर थी। 
35 वर्षीय अमृतपाल सिंह अपनी नौ महीने की गर्भवती पत्नी तेजिंदर पाल कौर और दो बेटियां मनसीरत (6) और अगमनजोत (4) के साथ मुक्तसर जिले में रह रहे थे। मंगलवार को उनका पूरा परिवार घर की छत पर सोया हुआ था। रात लगभग 11 बजे तेज बारिश शुरू हुई। बारिश शुरू होते ही अमृतपाल सिंह का पूरा परिवार छत से नीचे आकर कमरे में सो गया। 

नहीं बचा पाए डॉक्टर 
बाहर मूसलाधार बारिश हो रही थी। आधी रात को तेजिंदर को प्यास लगी तो वह पानी पीने कमरे से बाहर आईं। जैसे ही वह बाहर आईं, उनके कमरे की छत ढह गई और परिवार के सारे सदस्य मलबे में दब गए। आसपास के लोग उन्हें मलबे से निकालकर स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

इस बीच तेजिंदर पाल के पेट में तेज दर्द उठा। उन्हें लेबर रूम ले जाया गया, जहां उन्होंने बुधवार की सुबह 9 बजे दो बेटों को जन्म दिया। अब उनके नजदीकी परिजनों को यह समझ नहीं आ रहा है कि वे बच्चों के जन्म पर खुशी मनाएं या फिर तीन लोगों की मौत पर मातम। उनके लिए बेहद दुविधा की स्थिति है।