पति ने पत्नी को दहेज के लिए पीटा, निजी अस्पताल में भर्ती
ग्वालियर
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दहेज का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें केंद्रीय जेल में तैनात महिला जेल प्रहरी से साथ उसके पति ने मारपीट की, घायल महिला जेल प्रहरी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, आरोपी पति भी आगर मालवा जिले में जेल प्रहरी के पद पर तैनात है, पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.
मामला हनुमान नगर इलाके की है जहां की रहने वाली रंजना सिंह भदौरिया ग्वालियर जेल में प्रहरी के तौर पर तैनात हैं. साल 2015 में जेल प्रहरी बनी रंजना की शादी इसी साल मार्च महीने में हुई थी. रंजना का पति योगेश सिंह कुशवाहा भिंड जिले के गोहद का रहने वाला है, पति योगेश भी जेल प्रहरी है जो इन दिनो आगर मालवा में तैनात है.
रंजना दो माह की गर्भवती भी हैं. लेकिन 15 दिन पहले तबियत बिगड़ने से उसका गर्भपात हो गया, जिसके चलते रंजना छुट्टी पर थी और अपने घर पर ही आराम कर रही थी. 31 अगस्त को पति योगेश रंजना से मिलने आया था, योगेश ने रंजना से तीन साल की तनख्वाह का पैसा मांगा. रंजना ने जब रुपए देने से मना किया तो योगेश ने उसकी बेल्ट से पिटाई की, घर में रखी कुर्सी से रंजना के सिर पर वार किया. फिर गला घोटने की कोशिश की, इस दौरान रंजना बेहोश हो गई तो योगेश उसको मरा समझकर भाग निकला.
देर रात जब घर वाले रंजना से मिलने पहुंचे तो वो बेहोश मिली, परिवार वालों ने रंजना को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, शनिवार को होश में आने के बाद रंजना ने पूरी कहानी सुनाई. परिवार वालों ने गोला का मंदिर पुलिस को मामले की जानकारी दी. खबर मिलने के बाद गोला का मंदिर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है, पुलिस अब रंजना के बयान दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है.