पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 21 से, दो चरणों में होगा आयोजन

रायपुर
जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने यह कार्यक्रम दो चरणों में कराया जाएगा जिसमें पहला चरण 21 से 27 नवंबर तक और दूसरा 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा।
सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि पखवाड़े के माध्यम से पुरुष नसबंदी के बारे में समाज में जागरूकता लाना और पुरुषों में नसबंदी को स्वीकार करने के लिए प्रेरित करना है। पहले चरण में दंपती संपर्क 21 से 27 नवंबर तक चलेगा और दूसरे चरण में 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक सेवा वितरण सप्ताह मनाया जाएगा। यह सेवा उपलब्धता पर केंद्रित रहेगा। इस दौरान कोरोना को देखते हुए मास्क पहनने व सामाजिक दूरी बनाकर रखने के साथ अन्य नियमों का पालन तय किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित होने वाली गतिविधियों में पुरुष नसबंदी सेवा और इसके फायदे को प्रदर्शित किया जाएगा। नसबंदी के तीन माह बाद हितग्राही को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करते हुए व्यक्तिगत चर्चा और पुरुष नसबंदी के फायदे हितग्राहियों को बताए जाएंगे। इस बीच मोर मितान-मोर संगवारी का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं पुरुष नसबंदी से संबंधित मिथकों को दूर करने के लिए परामर्श भी किए जाएंगे।