पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की चल रही थी प्लानिंग, पुलिस ने मंसूबो को किया नाकाम

पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की चल रही थी प्लानिंग, पुलिस ने मंसूबो को किया नाकाम

भोपाल
परवलिया पुलिस ने पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की प्लानिंग करते पांच बदमाशों को दबोच लिया है। हालांकि पुलिस की घेराबंदी के दौरान बदमाशों के दो साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए। आरोपियों के कब्जे से कट्टा कारतूस, चाकू, राड और तीन बइक जब्त की गई हैं। कार्रवाई को मुखबिर की सूचना पर अंजाम दिया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। उनके फरार आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

थाना प्रभारी आरके मिश्र के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बदरखा के पास हथियारों से लैस बदमाश डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर पांच बदमाशों को पकड़ लिया। साथ ही पुलिस ने उनके पास से देसी कट्टा, कारतूस, चाकू और तीन मोटरसाइकल जब्त की हैं। पकड़े गए बदमाशों के नाम असलम, इमरान, सोहेल, जावेद और बन्ने बताए जा रहे हैं। जबकि उनके दो साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की तैयारी में थे, लेकिन उससे पहले ही पकड़े गए। असलम, इमरान और सोहेल सीहोर जिले के रहने वाले हैं। जबकि जावेद और बन्ने नीलबढ़ के रहने वाले हैं। पकड़े गए बदमाशों का पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड है। अब पुलिस दोनों फरार आरोपियों की तलाश में सीहोर जिले में छापेमार कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है उसे जल्द ही पकड़ लिया है।