पेसर स्टार्क भारत दौरे से बाहर, मार्श और सिडल को भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं मिली जगह

पेसर स्टार्क भारत दौरे से बाहर, मार्श और सिडल को भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं मिली जगह

मेलबर्न
तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क चोट के कारण आगामी भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर रहेंगे जबकि हरफनमौला मिशेल मार्श को 24 फरवरी से शुरू हो रही दो टी20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज से बाहर रखा गया है। पिछले महीने भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेलने वाली 16 सदस्यीय टीम में से 11 खिलाड़ियों को टीम में रखा गया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे और टेस्ट सीरीज में हराया जबकि टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही। 

स्टार्क को श्री लंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी जिससे उनके कंधे, बाजू और सीने की मांसपेशियों में खिंचाव है। राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने एक बयान में कहा,‘स्कैन के बाद पता चला है कि उनकी चोट गंभीर है और वह भारत दौरे पर नहीं जा सकेंगे। वह मार्च में संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेल सकते हैं।’ कमर की चोट के जूझ रहे तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी टीम में नहीं है। भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में वापसी करने वाले पीटर सिडल को भी नहीं चुना गया है। आरोन फिंच टी20 टीम की कप्तानी करेंगे। पहला मैच विशाखापत्तनम में 24 फरवरी को और दूसरा बेंगलुरू में 27 फरवरी को खेला जाएगा। वनडे मैच हैदराबाद (2 मार्च), नागपुर (5 मार्च), रांची (8 मार्च) , मोहाली (10 मार्च) और दिल्ली (13 मार्च) को खेले जाएंगे।