प्रणीत क्वार्टरफाइनल में, सायना,श्रीकांत,कश्यप बाहर

बैंकाक
सातवीं वरीय भारतीय महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल तथा पुरूषों में पांचवीं वरीय किदाम्बी श्रीकांत और परूपल्ली कश्यप थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में गुरूवार को अपने अपने दूसरे राउंड के एकल मुकाबले हारकर बाहर हो गये जबकि बी साई प्रणीत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुये क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। पिछले सप्ताह जापान ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे प्रणीत ने हमवतन शुभंकर डे को 42 मिनट में 21-18, 21-19 से हराया। विश्व रैंकिंग में 19वें नंबर के प्रणीत का 41वीं रैंकिंग के शुभंकर के खिलाफ यह दूसरा मैच था और उन्होंने दोनों ही मैचों में जीत हासिल कर ली।
प्रणीत ने इस साल जनवरी में शुभंकर को न्यूजीलैंड ओपन में भी हराया था। प्रणीत का क्वार्टरफाइनल में सातवीं सीड जापान के कांता सुनेयामा से मुकाबला होगा जिनके खिलाफ उनका 1-0 का रिकार्ड है। प्रणीत ने पिछले सप्ताह जापान ओपन में सुनेयामा को पराजित किया था। स्टार खिलाड़ी सायना को पीवी सिंधू के टूर्नामेंट से हटने के बाद खिताब के दावेदारों में देखा जा रहा था लेकिन ओलंपिक पदक विजेता महिला खिलाड़ी दूसरे दौर में जापान की गैर वरीय सायाका ताकाहाशी की चुनौती नहीं झेल सकीं। जापानी खिलाड़ी ने 48 मिनट में यह मैच 16-21, 21-11, 21-14 से जीत लिया। पुरूष एकल के दूसरे राउंड में भी भारत को काफी निराशा हाथ लगी और पांचवीं वरीय श्रीकांत घरेलू थाई खिलाड़ी खोसित फेतप्रदब से एक घंटे तीन मिनट के संघर्ष में 21-11, 16-21, 12-21 से पराजित हो गये जबकि गैर वरीय कश्यप को तीसरी वरीय चीनी ताइपे के चू तिएन चेन के हाथों 33 मिनट में 9-21, 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।