प्रदेश के सभी स्ट्रांग रूम सुरक्षित : कांता राव
भोपाल
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव ने आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में बनाए गए स्ट्रांग रूम सुरक्षित है। ईवीएम से छेड़खानी की खबर गलत है। राव ने कहा कि जब भी ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा जाता है तब प्रत्याशी और रिटर्निंग ऑफिसर सामने के मशीनों को सील बंद किया जाता है। उन्होंने बताया कि हर स्ट्रांग रूम को तीन स्तरों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। राजनीतिक दलों के बैठने की व्यवस्था भी की गई हैं। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे एलईडी की व्यवस्था की गई है यहां तक की प्रत्येक दिन कलेक्टर या रिटर्निंग ऑफिसर उम्मीदवारों को लेकर एक तय समय सीमा में स्ट्रांग रूम का भ्रमण करते हैं। यह भ्रमण प्रोटोकॉल के तहत होता है। अंदर किसी को भी मोबाइल या अन्य डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है।
तीन दिन बाद ईवीएम पहुंचने के सवाल पर राव ने कहा कि एक दो जिलों में जो खबरें आई हैं वहां रिजर्व ईवीएम व उपयोग में नहीं लाई गई ईवीएम की खबर है। जिन्हें देरी से स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया गया है। लेकिन इन ईवीएम मशीनों को भी प्रत्याशियों के सामने सील बंद करके स्ट्रांग रूम तक कि लाया गया जबकि उस वक्त प्रत्याशी खुद वहां मौजूद थे उनसे पंचनामा तक लिया गया है। इस पुरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है। इस संबंध में जो शिकायतें मिली थी उन शिकायतों के आधार पर जिलों से रिपोर्ट मांगी गई जिसे चुनाव आयोग को भेजा जा चुका है।
11 तारीख को सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी काउंटिंग
राव ने बताया कि प्रदेश की 230 सीटों पर हुए मतदान का मतगणना 11 तारीख को सुबह 8:00 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी। सबसे पहले पोस्टल बैलट को गिना जाएगा। इसके बाद ईवीएम मशीनों की मतगणना होगी। प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाई गई है। प्रत्येक राउंड पूरे होने के बाद एक टेबुलेशन सीट बनाई जाएगी। जिसकी फोटो कॉपी प्रत्याशियों को भी दी जाएगी। इसके अलावा इस टेबुलेशन सीट के आंकड़ों को माइक से अनाउंस भी किया जाएगा। इसके बाद ही दूसरे राउंड की काउंटिंग शुरू होगी। काउंटिंग परिसर में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। मीडिया कर्मी को भी छोटे-छोटे ग्रुप में भ्रमण कराया जाएगा। राव ने यह भी बताया कि 14 से 15 राउंड होने के बाद टेबल में से किसी वीवीपैट मशीन को रेंडमली चुनकर उस मशीन की पर्चियों का गिना जाएगा।
27 उम्मीदवारों के विरुद्ध कार्यवाई
राव ने जानकारी देते हुए बताया कि 2899 प्रत्याशियों में से 2366 प्रत्याशियों ने समय पर अपने खर्चे का ब्यौरा दिया है। जबकि 532 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने समय सीमा में अपने खर्चे का ब्यौरा नहीं दिया। उनमें भी 27 ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्होंने तय समय सीमा में जानकारी उपलब्ध नहीं कराई। इन 27 के खिलाफ चुनाव आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।