प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या

नारायणगढ 
नारायणगढ में 6 जुलाई से गायब 22 वर्षीय लडके का शव लिंक रोड अम्बली-शहजादपुर रोड गांव लखनौरा के खेतों में मिला। उसके हाथ पैर रस्सी से बधे हुए थे। सिर व शरीर पर चोटो के काफी निशान मिले।  लड़के की जेब से आधार कार्ड मिलने पर उसकी पहचान गुरविंदर निवासी अन्धेरी के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।


लडके की मां सुख देवी ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया कि उसके लड़के का गांव की लडकी से प्रेम-प्रसंग था। उसके घर वाले उसको जान से मारने की धमकी देते थे। उसका लडका फैक्टरी में काम करता है। उसके पति की मौत के बाद उसके घर में कमाने वाला यही लडका है। 6 जुलाई को वह फैक्टरी के काम के लिए घर से निकाला था। जो लौटकर नही आया, जिसपर उन्होंने पुलिस मे इसकी शिकायत भी दी थी और उन आरोपियों के नाम भी दिए थे। थाना प्रभारी ने कहा कि एक घंटे आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।