मध्य प्रदेश के दतिया जिले के चिरगई गांव में दलित परिवार के साथ मार-पीट मामले की जांच के लिए टीमों का गठन 

मध्य प्रदेश के दतिया जिले के चिरगई गांव में दलित परिवार के साथ मार-पीट मामले की जांच के लिए टीमों का गठन 

दतिया 
मध्य प्रदेश के दतिया जिले के चिरगई गांव में दलित परिवार के साथ मार-पीट करने के मामले की तहकीकीत करने के लिए तीन टीमों को गठन किया गया है। यह जानकारी रविवार को एसपी अमन सिंह राठौर ने दी। आपको बता दें, मध्य प्रदेश के दतिया के गोंदन थाना क्षेत्र के चिरगई गांव में दर्जन भर से ज्यादा दबंगों ने  एक दलित परिवार के साथ जम कर हिंसा की थी। दबंगों ने दो सगे भाइयों को बंदूकों की बट और कुल्हाड़ियों के हत्थे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। खौफ पैदा करने के लिए उन्होंने उस दलित परिवार के घर के एक हिस्से में आग लगा भी लगा दी थी। दबंगों ने गांव में दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर किए और एक घंटे तक हुड़दंग मचाया था। यह देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और दबंगों को घेरकर उनकी तीन बाइकों को आग के हवाले कर दिया था। 

घायलों में से एक संदीप धोरे ने बताया कि पवन यादव के कहने पर उनके घर में 12 लोग जबरदस्ती घुस आए। संदीप और उनके भाई की बुरी तरह से पिटाई करने के बाद उनके घर के एक हिस्से में आग लगा दी। दतिया के एसपी राठौर ने कहा है कि यह देखने में आ रहा है कि पीड़ितों ने आरोपियों की बाइक में आग लगा दी थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "कुछ अज्ञात अराजक तत्वों ने 21 नवंबर के दिन एक दलित परिवार के दो सदस्यों की पिटाई की और उनके घर के एक हिस्से में आग लगा दी। हवाई फायरिंग भी की गई।" 
 
उन्होंने कहा, "इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की तहकीकात करने के लिए हमने 3 से 4 टीमों का गठन किया है। मैंने एएसपी के साथ रविवार को गांव का दौरा किया और स्थिति की जांच की है। हम गांव में शांति स्थापना के लिए प्रयासरत हैं।"  संदीप और उसका भाई मैथिली दोहरे अस्पताल में भर्ती हैं। संदीप ने कहा कि उसके छोटे भाई संतराम दोहरे का यादव के साथ 2018 में मेहनताने के भुगतान को लेकर कुछ विवाद हुआ था। उसने कहा, "पुलिस ने एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यादव हम पर एक पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बना रहा था। जब हम राजी नहीं हुए तो उसने 12 लोगों सके साथ आकर हम पर हमला बोल दिया।"